scriptबिजली कंपनी की सौगात, 30 लाख उपभोक्ताओं को 550 रुपए तक की सब्सिडी | Subsidy up to Rs 550 for 30 lakh consumers | Patrika News

बिजली कंपनी की सौगात, 30 लाख उपभोक्ताओं को 550 रुपए तक की सब्सिडी

locationइंदौरPublished: Aug 19, 2022 05:08:44 pm

Submitted by:

deepak deewan

राज्य सरकार ने जमा कराई सब्सिडी की राशि

bijlibill.jpg

जमा कराई सब्सिडी की राशि

इंदौर। मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने अपने लाखों उपभोक्ताओं को सौगात दी है. कंपनी अपनी गृह ज्योति योजना में हर माह लाखों उपभोक्ताओं को बिल में राहत दे रही है। इस योजना में कपंनी के क्षेत्रांतर्गत उपभोक्ताओं को एक रुपए यूनिट की दर से बिजली उपलब्ध कराई जा रही है। मालवा-निमाड़ के सभी जिलों में इसके लिए उपभोक्ताओं को सब्सिडी प्रदान की गई है। इसमें करीब 550 रूपए तक की सब्सिडी दी गई. योजना में रोजाना पांच यूनिट की खपत पर पात्रता है यानि 30 दिन में 150 यूनिट से ज्यादा खपत आने पर माह के लिए पात्रता समाप्त हो जाती है।

150 यूनिट की अधिकतम खपत वाले सभी पात्र उपभोक्ताओं को कम से कम 300 रूपए और अधिकतम 543 रुपए तक की सब्सिडी – कंपनी द्वारा सभी 15 जिलों में 30.13 लाख उपभोक्ताओं को सब्सिडी प्रदान की गई. मप्रपक्षेविविकं प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने बताया कि इसके तहत पिछले एक माह के दौरान बिलों में 134.63 करोड़ रुपये की सब्सिडी दी गई है. बीते एक माह के दौरान इस योजना से 30 लाख से ज्यादा उपभोक्ता लाभान्वित हुए। 30 दिन में 150 यूनिट की अधिकतम खपत वाले सभी पात्र उपभोक्ताओं को कम से कम 300 रूपए और अधिकतम 543 रुपए तक की सब्सिडी दी गई है।

15 जिलों में सबसे ज्यादा इंदौर जिले में करीब 4.25 लाख उपभोक्ताओं को इसका लाभ दिया गया – इस प्रकार कंपनी क्षेत्र के सभी उपभोक्ताओं को कुल 134.63 करोड़ रुपए की राहत दी गई है। 15 जिलों में सबसे ज्यादा इंदौर जिले में करीब 4.25 लाख उपभोक्ताओं को इसका लाभ दिया गया है। इसके साथ ही धार, देवास, बड़वानी, खरगोन, मंदसौर, रतलाम, उज्जैन आदि जिलों में भी लाखों उपभोक्ता लाभान्वित हुए। इसके अलावा अन्य जिलों में भी उपभोक्ताओं को पात्रतानुसार एक रुपए यूनिट की दर से बिजली प्रदान की गई है। उपभोक्ताओं से कंपनी के कर्मचारियों, अधिकारियों द्वारा नियमित रूप से योजना लाभ के संबंध में फीडबैक भी लिया जा रहा है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो