scriptsuccess story Girl Child Labour and Education | बेटियों के हाथों से ईंट, गिट्टी, तगारी छुड़ाई, हाथों में आई किताब और कलम | Patrika News

बेटियों के हाथों से ईंट, गिट्टी, तगारी छुड़ाई, हाथों में आई किताब और कलम

locationइंदौरPublished: Jan 27, 2023 08:04:01 am

Submitted by:

Manish Gite

success story- मध्यप्रदेश के युवाओं के जज्बे से श्रमिकों के बच्चों के हाथों आ गई किताबें...।

indore-1.png

इंदौर। शिक्षा हर बच्चे का अधिकार है लेकिन हर बच्चे को खासकर ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे गरीबी और मजबूरी के कारण वंचित रह जाते है। लेकिन शहर के युवा विक्रम सिंह सोलंकी ने ऐसे बच्चों को स्कूल में प्रवेश दिलाकर उन्हें शिक्षित बनाने का बीड़ा उठाया है। विक्रम ने अलीराजपुर के ग्रामीण इलाकों में रहने वाली दो बहनें 8 वर्षीय नीता और 7 वर्षीय अनीता को मजदूरी से छुड़ाकर पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया। बहुत प्रयासो और बच्चियों के पिता को समझाने, मनाने के बाद दोनों बहनों का स्कूल में प्रवेश हुआ है। जिसकी बदौलत आज दोनों बहनों के हाथों में गिट्टी, सीमेंट की जगह किताब और कलम है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.