script

कर्मचारी को आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाले मालिक पर मुकदमा

locationइंदौरPublished: Feb 14, 2019 10:23:40 am

Submitted by:

Lakhan Sharma

– एरोड्रम पुलिस ने की कार्रवाई
 

crime

जिला अस्पताल से गायब हुआ था युवक, पांच दिन बाद सड़क किनारे मिली लाश

इंदौर।
पिछले दिनों एरोड्रम थाना क्षेत्र में रहने वाले कुंदन पिता सुनील मुछाल निवासी पंचशील नगर ने दूसरी मंजिल से कूदकर जान दे दी थी। इसके बाद उसके परिजनों ने जहां वह काम करता था उस मालिक संतोष बैरागी पर उसे प्रताडि़त करने का आरोप लगाया था। संतोष, कुंदन की मौत के बाद से ही फरार था। कल एरोड्रम पुलिस ने संतोष पर कुंदन को आत्महत्या के लिए मजबूर करने का प्रकरण दर्ज कर लिया।

एरोड्रम थाना प्रभारी अशोक पाटीदार ने बताया कि कुंदन पिता सुनील मुछाल (19) निवासी पंचशील नगर ने दूसरी मंजिल की गैलरी से कूदकर खुदकुशी की थी। मां शीला, पिता व परिवार के अन्य लोगों ने संतोष बैरागी और उसकी मां मंगला पर आरोप लगाए थे। उनका कहना था कि केटरिंग का काम करने वाला कुंदन पिछले कुछ समय से संतोष के पास काम कर रहा था। संतोष और मंगला उसे मारते-पीटते और धमकाते थे। बुधवार को संतोष भी चाकू की नोक पर मरते दम तक उसके यहां काम करवाने का कहकर धमकाकर गया था। पड़ोसियों से बयान लिए तो इसकी पुष्टि हो गई। इसके बाद पुलिस ने परिजनों के बयान लिए वहीं संतोष घटना के बाद से ही फरार था और पुलिस का सहयोग नहीं किया न ही बयान देने आया। इसके बाद पुलिस ने संतोष पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का केस दर्ज किया है।

ट्रेंडिंग वीडियो