scriptदोस्त को लगाया फोन बोला- मैं दे रहा हूं जान और पहुंच गया रेलवे पटरी | Suicide by jumping in front of the train | Patrika News

दोस्त को लगाया फोन बोला- मैं दे रहा हूं जान और पहुंच गया रेलवे पटरी

locationइंदौरPublished: Jun 02, 2019 03:42:33 pm

ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या

indore

दोस्त को लगाया फोन बोला- मैं दे रहा हूं जान और पहुंच गया रेलवे पटरी

इंदौर. दोस्त को फोन कर युवक ने कहा, मैं जान दे रहा हूं। दोस्त ने फोन पर काफी समझाया, लेकिन युवक नहीं माना। फोन बंद होने के बाद दोस्त व परिजन उसे तलाशते रहे और उसने ट्रेेन के सामने कूद कर जान दे दी। लसूडिय़ा पुलिस ने बताया चंद्रमोहन (34) पिता प्रभुलाल साहू निवासी निरंजनपुर ने फीनिक्स कॉलोनी के पास रेलवे पटरी पर रेल के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। वह पेशे से पेंटर था। परिवार में माता, पिता व एक भाई है। पिता भी काफी बीमार रहते हैं। चंद्रमोहन भी बीमारी से परेशान था। शनिवार को 11.30 बजे उसने दोस्त विशाल को फोन कर कहा कि मैं जिंदगी से परेशान हो गया हूं, अब जीना नहीं चाहता।आत्महत्या कर रहा हूं। विशाल ने फोन पर ही उसे ऐसा नहीं करने को कहा, लेकिन चंद्रमोहन ने फोन काट दिया। बाद में फोन नहीं उठाया। विशाल ने उसके भाई को जानकारी दी और दोनों इलाके में उसकी तलाश करने लगे। इस बीच उन्हें चंद्रमोहन की आत्महत्या का पता चला। मौके पर पहुंचे तो चंद्रमोहन का शव देखकर भाई रोने लगा। लसूडिय़ा पुलिस ने शव को एमवाय अस्पताल भिजवाया। उसके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।

ट्रेंडिंग वीडियो