प्रेमी के सरकारी क्वार्टर में किया सुसाइड
बता दें कि पल्हार नगर की रहने वाली 28 वर्षीय युवती ने सरकारी 96 क्वार्टर स्थित क्वार्टर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। ये क्वार्टर सिपाही सचिन शर्मा का है जिसका युवती से लंबे समय से अफेयर चल रहा था। प्रेमी सचिन ने पुलिस को बताया था कि गुरुवार की रात युवती उससे मिलने के लिए आई थी और शादी करने के बारे में कह रही थी।तब उसने उससे कहा कि उसने स्टेशन मास्टर की परीक्षा पास कर ली है जल्द ही उसे नौकरी ज्वाइन करने जाना है और इसी बात को लेकर उनके बीच थोड़ी बातचीत हुई थी जिसके बाद वो क्वार्टर से बाहर आ गया था। तभी उसका फोन आया था लेकिन कोई आवाज नहीं आई तो वो भागकर कमरे में पहुंचा तो देखा कि उसने फांसी लगा ली थी।
दीवार पर लिखी पति की बेवफाई की दास्तां, 'बेटा देगा हर जुल्म की गवाही'
एक दिन पहले ही घर पर छोड़ा सुसाइड नोट
पुलिस के मुताबिक युवती ने एक दिन पहले ही अपने पल्हार नगर स्थित घर में सुसाइड नोट लिखकर छोड़ा था। जिसे पुलिस ने जब्त किया है। युवती के परिजन ने बताया कि बीते दिनों जब शादी के लिए रिश्ते आए तो बेटी ने शादी से साफ इंकार करते हुए सचिन से अफेयर की बात बताई थी। जिसके बाद मृतका की बड़ी बहन ने भी सचिन से फोन पर बात की थी। लेकिन वो शादी से मना करते हुए बार-बार अपने करियर और नौकरी के बारे में बात कर रहा था। परिजन ने बताया कि बेटी और उसके प्रेमी के बीच चार साल का अंतर था शायद इसी वजह से सचिन शादी से मना कर रहा था। परिजन का आरोप है कि सचिन ने धोखा दिया और इसी कारण बेटी ने खुदकुशी की है। पुलिस ने सचिन को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है।