scriptलोकसभा की पूर्व अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने पानी को लेकर कही यह बड़ी बात | Sumitra Mahajan said saving water is the need of the hour | Patrika News
इंदौर

लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने पानी को लेकर कही यह बड़ी बात

इंदौर में जल संरक्षण और संवर्धन की दिशा में उल्लेखनीय काम हुए हैं।

इंदौरMar 23, 2023 / 09:48 pm

shatrughan gupta

लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने पानी को लेकर कही यह बड़ी बात

लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने पानी को लेकर कही यह बड़ी बात

इंदौर। जल के बगैर जीवन नहीं है। जल है तो जीवन है। जल बचाना वर्तमान समय की सबसे बड़ी जरूरत है। जल संरक्षण के लिए जागरुकता लानी होगी। ये बातें पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमिता महाजन ने विश्व जल दिवस पर रेसीडेंसी में आयोजित कार्यक्रम में कहीं। उन्होंने कहा, इंदौर में जल संरक्षण और संवर्धन की दिशा में उल्लेखनीय काम हुए हैं। पिछले सालों में यहां बड़ी संख्या में नए तालाब बने हैं। वाटर रिचार्जिंग के नवाचार हुए हैं। कार्यक्रम में जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने लोगों से अपील की कि वे जल को सहेजें। आज हम जल के प्रति सचेत नहीं हुए तो भविष्य में प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। कार्यक्रम में नागरिकों को जल बचाने, जल संरचनाओं को प्रदूषित नहीं करने, जल प्रदूषण रोकने, जल संरक्षण, संवर्धन व प्रबंधन के उपायो में भागीदारी निभाने की शपथ दिलाई गई। इस मौके पर अतिथियों ने पौधे भी रोपे। कार्यक्रम में सांसद शंकर लालवानी, कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी, डीएवीवी कुलपति प्रो. रेणु जैन, जनक पलटा, डॉ. निशांत खरे सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी मौजूद थे।
नदी, तालाबों व भूमिगत जल को बचाने के लिए लिक्विड वेस्ट रोकें
वहीं, इंदौर निवासी पर्यावरणविद् संजय गुप्ता ने जल का महत्व बताते हुए कहा कि इंदौर के पर्यावरणविद् जल संरक्षण के क्षेत्र में काम कर रहे देशभर के विशेषज्ञों को एक साथ लाने पर काम कर रहे हैं। पर्यावरण की चिंता करने वालों के बिखरे होने से इनके अनुभव का लाभ नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि नदी, तालाब व भूमिगत जल स्रोत लिक्विड वेस्ट से दूषित हो रहे हैं। ड्रेनेज में भी अंडर ग्राउंड लिकेज है। इसे रोकना बड़ी जरूरी है। उन्होंने कहा कि योजनाएं तो बनी होती हैं, लेकिन समय-समय पर इनमें नवाचारों का समावेश जरूरी है। हम देशभर के पानी की चिंता करने वाले विशेषज्ञों को जोड़ रहे हैं। सभी के अनुभव से काम सफल होगा।

Hindi News / Indore / लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने पानी को लेकर कही यह बड़ी बात

ट्रेंडिंग वीडियो