कान्ह-सरस्वती नदी में गंदा पानी छोडऩे वालों की जांच शुरू
निगम की अलग-अलग टीमों ने सांवेर रोड क्षेत्र में फैक्ट्रियों पर पहुंचकर वहां के पानी की जांच शुरू की
इंदौर
Published: December 28, 2021 09:55:57 pm
इंदौर. कान्ह-सरस्वती नदी में मिलने वाले दूषित पानी को लेकर नगर निगम ने अपनी कार्रवाई ओर तेज कर दी है। नगर निगम ने कान्ह-सरस्वती नदी में मिलने वाले पानी को रोकने के लिए सांवेर रोड औद्योगिक क्षेत्र में मौजूद फैक्ट्रियों की जांच मंगलवार को शुरू की। इस दौरान निगम के अधिकारियों ने फैक्ट्रियों पर पहुंचकर वहां से निकलने वाले गंदे पानी का क्या किया जा रहा है, इसके बारे में जानकारी जुटाई।
नगर निगम ने फैक्ट्रियों की जल्द से जल्द जांच करने के लिए 6 से ज्यादा टीमें बनाई हैं। इन टीमों में मौजूद अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों के साथ सेक्टरवार फैक्ट्रियों की जांच करने निकले। इस दौरान फैक्ट्रियों में किस तरह का निर्माण हो रहा है। वहां से निकलने वाले गंदा पानी किस तरह का है, उसे कहां छोड़ा जा रहा है। फैक्ट्रियों में इटीपी बने हैं या नहीं। बने हैं तो उनका उपयोग हो रहा है या नहीं, इन सभी की जांच की। पहले दिन ही निगम की टीमों ने लगभग 50 फैक्ट्रियों की जांच करने के साथ ही वहां से निकलने वाले पानी के नमूने भी लिए।
निगमायुक्त निकली सीवरेज कामों की स्थिति देखने
वहीं नदियों में मिलने वाले नालों में आ रहे गंदे पानी को रोकने के लिए किए जा रहे कामों का निरीक्षण करने निगमायुक्त प्रतिभा पाल मंगलवार को दौरे पर निकलीं। निगमायुक्त ने इस दौरान धार रोड स्थित टिम्बर मार्केट में चांदमारी भटटा से जीएनटी मार्केट तक डाली जा रही सीवरेज लाईन तथा कंडिल पुरा से लक्ष्मी बाई प्रतिमा तक डाली जा रही सीवरेज लाईन के साथ ही निपानियां में डाली जा रही सीवरेज लाईन का निरीक्षण किया। इस दौरान निगमायुक्त ने सभी कामों को अगले 15 दिनों में पूरा करने के लिए अफसरों को निर्देश जारी किए। इसके साथ ही कंडिलपुरा से लक्ष्मी बाई प्रतिमा तिराहे तक सीवरेज लाईन डालने के बाद यहां पाथ वे बनाने के लिए कहा, ताकि बाद में कब्जा न हो।

निगमायुक्त निकली सीवरेज कामों की स्थिति देखने
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
