scriptTantrik crossed the limits of cruelty with MBA girl | MBA कर रही बेटी को परिवार ले गया बाबा के पास, तांत्रिक ने किया ऐसा हाल.. | Patrika News

MBA कर रही बेटी को परिवार ले गया बाबा के पास, तांत्रिक ने किया ऐसा हाल..

locationइंदौरPublished: Oct 10, 2023 09:02:12 pm

Submitted by:

Shailendra Sharma

अंधविश्वास की दिल दहला देने वाली घटना, तांत्रिक के टॉर्चर से चीखी युवती तो हुआ खुलासा...

indore.jpg

इंदौर में MBA कर रही एक युवती के साथ तांत्रिक ने जो कुछ किया उसे जानकर आपकी रूह कांप जाएगी। अंधविश्वास के जाल में फंसकर युवती की मां व भाई ही तांत्रिक को घर बुलाकर लाए थे और मां ने ही बेटी को बाधा दूर करने के लिए तांत्रिक के हवाले किया था। हैरानी की बात तो ये है कि तांत्रिक के टॉर्चर से बेटी चीखती रही लेकिन मां ने उसकी मदद नहीं की। चीखें सुनकर आस पड़ोस के लोग जमा हो गए जिससे युवती तांत्रिक के चंगुल से बच पाई। तांत्रिक मौका पाकर मौके से भागने में सफल रहा है वहीं युवती के शरीर के जख्म के निशान तांत्रिक की क्रूरता को बता रहे हैं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.