होमवर्क न करने पर पीटने का आरोप
एमजीएन स्कूल में नर्सरी में पढ़ने वाली मासूम बच्ची दोपहर दो बजे छुट्टी होने के बाद जब स्कूल में ही पढ़ने वाले अपने भाई के साथ घर पहुंची तो मां ने उसे रोते हुए देखा। मां ने बच्ची से रोने का कारण पूछ ही रही थी कि तभी उसकी नजर बच्ची के गालों पर पड़े नोंचने के निशानों पर पड़ी। बच्ची ने बताया कि होमवर्क न करने के कारण टीचर मेहरून्निसा ने उसे पीटा है। मां तुरंत बेटी और बेटे को लेकर स्कूल पहुंची। मां का आरोप है कि पहले तो स्कूल के स्टाफ ने उससे ठीक से बात ही नहीं की लेकिन जब उसने शिकायत दर्ज कराने की बात कही तो उससे माफी मांगने लगे। मां ने पति को इस बारे में बताया जिसके बाद माता-पिता बच्ची को लेकर पुलिस थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई ।
'समय पर खाना नहीं देती बीवी, कुछ कहो तो दहेज एक्ट फंसाने की देती है धमकी'
पिता ने लगाया पहले भी पीटने का आरोप
बच्ची के पिता का आरोप है कि टीचर मेहरून्निसा ने करीब एक महीने पहले भी बच्ची को पीटा था जिसके बारे में बच्ची ने बताया था लेकिन इस बार तो टीचर ने हद पार कर दी और बच्ची को बेरहमी से पीटा। पुलिस ने परिजन की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले स्कूल संचालक के बयान लिए जाएंगे और जांच में दोषी पाए जाने पर टीचर पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
देखें वीडियो- गिड़गिड़ाती रही लड़की फिर भी पूजा करने मंदिर में नहीं घुसने दिया