इंदौर

Teacher Day : जिन्हें सैल्यूट करने को जी चाहता है..!

Teacher Day : बन्द हो जाएं सब दरवाजे, नया रास्ता दिखाते हैं गुरु/ सिर्फ किताबी ज्ञान नहीं, जीवन जीना सिखाते हैं गुरु। नई पीढ़ी को सही राह दिखाना, उनके जीवन में उजियारा लाना ही शिक्षक का काम है। शहर में चंद ऐसे लोग भी हैं, जो चुपचाप देश के भविष्य को निखार-संवार रहे हैं…

इंदौरSep 05, 2019 / 11:03 am

Sanjay Rajak

Teacher Day : जिन्हें सैल्यूट करने को जी चाहता है..!

उर्दू में पीएचडी करने वाली पहली महिला
हा थीपाला उर्दू हासे स्कूल से 2015 को रिटायर हुईं शिक्षिका सैय्यद हुस्नआरा ने स्कूल स्टाफ व बच्चों की जिद के चलते अगले ही दिन 1 अक्टूबर 2015 को दोबारा स्कूल जॉइन कर लिया। तब से आज तक वे स्कूल की बड़ी कक्षाओं में नि:शुल्क पढ़ा रही हैं। 1991 में शिक्षा विभाग की सरकारी नौकरी में आने के बाद सैय्यद मैडम ने एमएड किया। इसके बाद उर्दू में पीएचडी कर इंदौर जिले की ऐसी पहली महिला बनीं, जिन्होंने उर्दू विषय में पीएचडी की थी। इस पर तत्कालीन कलेक्टर ने उनका सम्मान किया था। इसके बाद 10वीं की हिंदी विषय की पुस्तिका को शब्दश: उर्दू में अनुवाद किया और जिले की तमाम सरकारी उर्दू स्कूलों में पहुंचाई। वर्तमान में सैय्यद मैडम 12वीं कक्षा में इतिहास, स्पेशल उर्दू, राजनीति शास्त्र पढ़ा रही हैं।
जज्बा ऐसा… रिटायर हुए, 13 साल से मुफ्त पढ़ा रहे

व र्ष 2005 में हाथीपाला हासे उर्दू स्कूल से रिटायर शिक्षक नजर मोहम्मद मुंशी 13 वर्ष बाद भी तय समय पर स्कूल जाते हैं। वे खजराना की न्यू तालीम गल्र्स हासे स्कूल में पढ़ाते हैं। शाम को घर पर क्लास लेते हैं, वह भी नि:शुल्क। वर्ष 1966 में संयोगितागंज स्कूल से करियर शुरू करने वाले मुंशी को पढ़ाने का ऐसा जज्बा कि सेवानिवृत्ति के अगले दिन से फिर स्कूल आने लगे। केमेस्ट्री से एमएससी और बीएड कर चुके मुंशी 77 साल के हो चुके हैं। आज भी उतने ही एक्टिव हैं, जितने 1966 में थे। उनकी खासियत है कि वे केमेस्ट्री के सभी फॉर्मूले उर्दू में ट्रांसलेट कर पढ़ाते हैं, ताकि बच्चों को आसानी से समझ आ सकें।
अपराध के लिए कुख्यात बस्ती के बच्चों को दी दिशा

विपरीत हालातों व अभावों में पढ़-लिखकर स्टेशन मास्टर बने राजू सैनी को हमेशा कुछ खलता था। वे बस्ती के नौजवानों के लिए कुछ करना चाहते थे। एक समय गोमा की फैल, पंचम की फैल, लाला का बगीचा, कोली मोहल्ला, भामी मोहल्ला क्षेत्र में बच्चे दिशाहीन होकर अपराधों में पड़ जाते थे, सैनी के मार्गदर्शन का नतीजा है कि आज अधिकतर घरों में एक बच्चा सरकारी नौकरी कर रहा है। नेहरू पार्क के खुले मैदान में सैनी द्वारा शुरू की गई कोचिंग में 1000 छात्र पढ़ कर निकल चुके हैं और रेलवे, पुलिस, बैंक, आबकारी, तहसीलदार, कस्टम विभाग आदि में नौकरी कर रहे हैं। सैनी कहते हैं कि बस्ती से नशा, सट्टा-जुआ व अपराध पूरी तरह खत्म होना चाहिए, ये तभी होगा जब बच्चे शिक्षित होंगे।
पहले नौकरी, फिर गरीब बच्चों के शिक्षक

सं जय सांवरे पुलिस में हैं। उन्होंने अपनी नौकरी करने के बाद कुछ समय निकाल कर गरीब बच्चों को पढ़ाने का बीड़ा उठाया है। संजय सप्ताह में एक दिन रविवार को ड्यूटी के बाद लालबाग की गरीब बस्ती में अपनी क्लास लगाते हैं। वह इस बस्ती में चार साल से बच्चों को पढ़ाते आ रहे हैं। उन्होंने अब तक 50 से अधिक बच्चों को सरकारी स्कूल में भर्ती भी करवाया दिया है। वे अपने खर्चे से बस्ती के बच्चों को त्योहार पर कपड़े तो स्कूल के लिए बैग व कॉपी-किताबें लाकर देते हैं। संजय के मुताबिक इस ट्यूशन क्लास में वे गरीब बच्चे आते हैं, जिनके माता-पिता कोचिंग तो क्या स्कूल पहुंचाने में भी सक्षम नहीं। वह उन्हें पढ़ाकर किसी काबिल बनाना चाहते हैं। एसएसपी रुचिवर्धन मिश्र ने भी संजय के इस कदम को सराहा और उनकी क्लास में आकर बच्चों को पढ़ा चुकी हैं।
बच्चों का सर्वांगीण विकास ही उद्देश्य

केशवी झा जबलपुर से इंदौर में नौकरी के लिए आईं थीं। यहां संस्था रॉबिनहुड से जुड़ीं और बच्चों के सर्वांगीण विकास में लग गईं। वे सप्ताह में छह दिन दफ्तर में काम करती हैं और एक दिन बस्तियों में बच्चों के बीच पहुंच जाती हैं। केशवी ने बताया कि जब मैं इंदौर आई तो मेरी एक कलिग के जरिए में संस्था से जुड़ी। मैंने हर रविवार संस्था के साथ काम करने का तय किया। बच्चों को पढ़ाने के साथ ही रहन-सहन सिखाना, साफ-सफाई, बॉडी लैंग्वेज, पर्सनालिटी डेवलपमेंट के साथ ही स्पोट्र्स के लिए भी हम अलग-अलग आयोजन रखते हैं। बच्चों को सिखाने के लिए हमें खुद बच्चा बनना पड़ता है, तब जाकर हम उन्हें सिखा पाते हैं।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.