मध्यप्रदेश की कबड्डी टीम घोषित
खिलाडिय़ों को किट का वितरण

इंदौर। प्रभात क्लब में मप्र के संभावित खिलाडिय़ों का शिविर पिछले दो सप्ताह से जारी था। इस शिविर की समाप्ति के बाद प्रदेश की पुरुष व महिला टीमों की घोषणा की गई। शिविर के समापन अवसर पर चयनित खिलाडिय़ों को किट का वितरण के पूर्व कुलपति नरेन्द्र धाकड़, अशोक मेहता, महावीर जैन, डॉ. उत्तम जैन, तिलकचंद गोखरू के आतिथ्य में किया गया। इस अवसर पर विश्वामित्र अवार्डी रामचन्द्र पांडे, घनश्याम चैधरी, सुभाष सातालकर, उमेश जैन मौजूद थे। स्वागत उमेश बोराडे, प्रकाश गौड, टोनी वरकिया ने किया। संचालन क्लब के अध्यक्ष हीरालाल गौखरू ने किया तथा आभार सुरेश दवे ने माना। सीनियर राष्ट्रीय स्पर्धा का आयोजन २ मार्च से जयपुर में होगा।
घोषित टीमें इस प्रकार हंै : पुरूष वर्ग - मनोज कुमार (कप्तान), सैफ अली खान, रवि भदकारे, जय पटेल, यशवंत यादव, निर्मल गौड, प्रतिक गौड, विशाल जरिया, दीपक चंद्रवंशी, यशराज सिंह, सोनू सिंह, अर्पित सिंह। आलोक सिंह (कोच) तथा असलम मंसूरी (मैनेजर)। महिला वर्ग - जयालक्ष्मी (कप्तान), कंचन दीक्षित, करिश्मा मालवीया, ज्योति प्रजापति, उर्मिला बिष्ट, वैष्णवी पंवार, पूजा जैन, निशा कुंवर, ख्याती मीना, पिंकी भदौरिया, मोना सगर, सुरभि यादव। प्रीति मारको व मंजीत सामल (कोच) तथा प्रकाश यादव (मैनेजर)।
अब पाइए अपने शहर ( Indore News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज