scriptइंदौर-भोपाल में होगी खिताबी भिड़ंत | Team Selection Kabaddi Tournament | Patrika News

इंदौर-भोपाल में होगी खिताबी भिड़ंत

locationइंदौरPublished: Oct 14, 2019 11:08:14 am

Submitted by:

Anil Phanse

राज्य चयन कबड्डी स्पर्धा

इंदौर-भोपाल में होगी खिताबी भिड़ंत

इंदौर-भोपाल में होगी खिताबी भिड़ंत

इंदौर। प्रभात क्लब की मेजबानी में आयोजित राज्य चयन कबड्डी स्पर्धा में पुरुष वर्ग के खिताबी मुकाबले में इंदौर जिला ए के समक्ष आरसीसी भोपाल की चुनौती है। वहीं बालिका वर्ग का फाइनल इंदौर एकेडमी तथा आरसीसी भोपाल के मध्य ही खेला जाएगा। पुरुष वर्ग के रोमांचक सेमीफाइनल में इंदौर जिले-ए ने इंदौर कार्पोरेशन को 29-23 से पराजित किया। मेजबान शहर की दोनों ही टीमों ने अपने उम्दा प्रदर्शन से प्रभावित किया। दूसरे हॉफ में इंदौर जिले की टीम पूरी तरह से हावी हो गई और बाजी अपने नाम कर ली। दूसरे सेमीफाइनल में आरसीसी भोपाल ने अपनी ख्याती के अनुरूप दमदार प्रदर्शन करते हुए ग्वालियर को 49-23 से पराजित कर दिया। मैच की शुरुआत से ही भोपाली टीम हावी रही और उम्दा रेडिंग तथा बेहतर पकड़ की बदौलत ग्वालियर के खिलाड़ी असहाय नजर आ रहे थे और लगातार अंक गंवाते गए। बालिका वर्ग का पहला सेमीफाइनल इंदौर एकेडमी व इंदौर कार्पोरेशन के मध्य संघर्षपूर्ण अंदाज में खेला गया। इंदौर एकेडमी की गीता, रोहिणी, मोना व राधिका ने बेहतर रेड की बदौलत अनेक अंक अर्जित किए और इस रोमांचक मुकाबले में इंदौर एकेडमी को 27-24 से पराजित कर दिया। इंदौर कार्पोरेशन की टीम भले ही यह मुकाबला गवां बैठी, लेकिन जिस तरह इस टीम की बालिकाओं ने जिस तरह का मैदानी संघर्ष किया उसने दर्शकों का दिल जीत लिया। दूसरा सेमीफाइनल पूरी तरह से एक तरफा हुआ। आरसीसी भोपाल ने सागर कार्पोरेशन को 36-17 से पराजित कर दिया और पुरुषों के साथ भोपाल की यह टीम दोनों वर्गों के खिताबी मुकाबले में पहुंच गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो