script

साउथ एशियन गेम्स शिविर में प्रदेश दो कबड्डी खिलाड़ी

locationइंदौरPublished: Nov 04, 2019 11:53:42 am

Submitted by:

Anil Phanse

कोचिंग कैंप में चयन

साउथ एशियन गेम्स शिविर में प्रदेश दो कबड्डी खिलाड़ी

साउथ एशियन गेम्स शिविर में प्रदेश दो कबड्डी खिलाड़ी

इंदौर। 1 दिसंबर से नेपाल में होने वाले साउथ एशियन गेम्स के लिए लगाए जा रहे कोचिंग कैंप में प्रदेश के दो खिलाड़ी भी शामिल हैं। रामचंद्र पांडे ने बताया कि पुरुष टीम में इंदौर लकी वाण्डरर्स के यशवंत यादव और महिला टीम में निधि राणा शिविर में हिस्सा ले रहे हैं। शिविर में 48 पुरुष खिलाडिय़ों का चयन किया गया है, जिनका शिविर रोहतक में 5 नवंबर से लगेगा। शिविर में रेलवे, सर्विसेस, महाराष्ट्र, हरियाणा, उप्र, कर्नाटक, हिमाचल, राजस्थान, उत्तराखंड, केरल, गुजरात, पुडूचेरी, तेलंगाना, चंडीगढ़, तमिलनाडु, पंजाब और आंध्रप्रदेश के खिलाड़ी भाग लेंगे।
प्रदेश स्तरीय मैराथन कल
इंदौर । पूर्व विधायक जगदीश पटेल की 11वीं पुण्यतिथि पर देपालपुर युवा जनजागृति मंच द्वारा प्रदेश स्तरीय मैराथन का आयोजन कल सुबह 8 बजे किया जा रहा है। इसमें विधायक व संस्था संरक्षक विशाल पटेल मुख्य अतिथि होंगे। सभी प्रतिभागियों को सुबह 7 बजे तक जगदीश पटेल प्रतिमा इंदौर रोड वेअर हाउस पहुंचना है। जहां से 8 बजे मैराथन प्रारंभ होकर इंदौर नाका, चमन चौराहा, बेटमा नाका होते हुए तकीपुरा खेल मैदान पर समाप्त होगी। इसमें प्रथम आने वाले को 21000 रुपए ट्रॉफी, द्वितीय को 15000 रुपए व तृतीय को 11000 व ट्रॉफी दी जाएगी। साथ ही 60 वर्ष से ऊपर के प्रतिभागियों व महिलाओं के लिए क्रमश- 2100 रुपए, 1500 रुपए व 1100 व मैराथन ट्रॉफी दी जाएगी।

ट्रेंडिंग वीडियो