इंदौर

सारा को दोहरा खिताब

राष्ट्रीय टेनिस रैंकिंग स्पर्धा

इंदौरOct 19, 2019 / 12:29 pm

Anil Phanse

सारा को दोहरा खिताब

इंदौर। जयपुर में खेली गई 1 लाख रुपए इनामी महिला राष्ट्रीय टेनिस रैंकिंग स्पर्धा में इंदौर के फ्यूचर टेनिस एकेडमी की खिलाड़ी सारा यादव ने एकल व युगल वर्ग का खिताब अपने नाम किया। फ्यूचर टेनिस एकेडमी के डायरेक्टर आई.के. महाजन ने बताया कि एकल वर्ग के खिताबी मुकाबले में सारा यादव ने तमिलनाडु की आरथी मुनियम को तीन सेटों के कड़े संघर्ष में 6-1, 3-6, 6-3 से मात दी। इससे पहले सेमीफाइनल में हरियाणा की हिमांशिका को, क्वार्टर फाइनल में ईश्वरी सेठ को 6-4, 6-0 से तथा मुशरथ को 6-4, 6-1 से पराजित किया था। युगल के फाइनल में सारा और आरथी मुनियन की जोड़ी ने मुशरथ व मुबाशिरा को 6-3, 6-4 से मात देकर खिताब जीता। सेमीफाइनल में सारा-आरथी ने अदरिजा व हिमांशिका को 6-1, 6-0 से हराया था।
इंदौर, बडवानी व खरगोन सेमीफायनल में
मध्यप्रदेश उच्च शिक्षा विभाग एवं देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की संभाग स्तरीय अंतर महाविद्यालयीन बैडमिंटन स्पर्धा में इंदौर, बड़वानी, धार व खरगोन ने सेमीफायनल में प्रवेश किया। आई.के. महाविद्यालय की मेजबानी में खेली जा रही इस स्पर्धा में धार ने झाबुआ को 3-0 से तथा बड़वानी ने बुराहनपुर को 3-0 से पराजित किया। इंदौर व धार की टीमों ने भी प्रभावी जीत दर्ज की। इसके पूर्व स्पर्धा का शुभारंभ देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के खेल निदेशक सुनील दुधाले के मुख्य आतिथ्य में किया गया। अध्यक्षता आई.के. सोसायटी के सचिव मोहम्मद हलीम खान ने की। विशेष अतिथि के रूप में हाजी अब्दुल जब्बार मुल्तानी, नासीर बेग, अब्दुल रउफ तथा डॉ. रफीक खान मौजूद थे। संचालन प्राचार्य जाकीर हुसैन ने किया तथा आभार रेहान खान ने माना। निर्णायक की भूमिका रूबी नैयर तथा मो. रफी शेख निभा रहे है।

Home / Indore / सारा को दोहरा खिताब

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.