राज्य के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह का आज इंदौर आना फिर कैंसल हो गया है। इस कारण नगर निगम की सारी तैयारी धरी रह गई। कार्यक्रम के लिए सुबह से सदर बाजार रोड पर लग रहा बड़ा भारी टेंट भी अब खोलना पड़ेगा। सिंह का कार्यक्रम जहां दूसरी बार टल गया, वहीं तीन नंबर में उनके आने पर बड़ी संख्या में होडिंग पोस्टर अलग लगा दिए गए थे। अब इन्हें हटाने की कार्रवाई दोपहर तक निगम रिमूवल अमला करेगा। आज तीन नंबर विधानसभा में तीन बड़ी सौगात देने के लिए मंत्री सिंह दोपहर 2 बजे आने वाले थे
राज्य के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह का आज इंदौर आना फिर कैंसल हो गया है। इस कारण नगर निगम की सारी तैयारी धरी रह गई। कार्यक्रम के लिए सुबह से सदर बाजार रोड पर लग रहा बड़ा भारी टेंट भी अब खोलना पड़ेगा। सिंह का कार्यक्रम जहां दूसरी बार टल गया, वहीं तीन नंबर में उनके आने पर बड़ी संख्या में होडिंग पोस्टर अलग लगा दिए गए थे। अब इन्हें हटाने की कार्रवाई दोपहर तक निगम रिमूवल अमला करेगा। आज तीन नंबर विधानसभा में तीन बड़ी सौगात देने के लिए मंत्री सिंह दोपहर 2 बजे आने वाले थे