इंदौर

आतंकी संगठन ने 11 रेलवे स्टेशन और मंदिरों को बम से उड़ाने की दी धमकी, इंदौर स्टेशन पर चेकिंग

आतंकी धमकी – रात को डॉग स्क्वॉड के जरिए की गई चेकिंग

इंदौरSep 18, 2019 / 12:52 pm

रीना शर्मा

आतंकी संगठन ने 11 रेलवे स्टेशन और मंदिरों को बम से उड़ाने की दी धमकी, इंदौर स्टेशन पर चेकिंग

इंदौर. हाल ही में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद द्वारा 11 रेलवे स्टेशन और 6 राज्यों के मंदिरों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद प्रदेश के सभी बड़े रेलवे स्टेशनों को अलर्ट पर रखा गया है। सूत्रों की मानें तो धमकी भरा पत्र मिलने के बाद जीआरपी-आरपीएफ के जवानों ने रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली सभी ट्रेनों और प्लेटफॉर्म पर चेकिंग बढ़ा दी है। इसके साथ ही बीडीएस और डॉग स्क्वॉड की मदद से भी संदिग्ध वस्तुओं और संदेहियों की जांच की जा रही है। आरपीएफ द्वारा राउंड द क्लॉक स्टेशन की चौकसी की जा रही है।
स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था चौकस कर दी गई है। कल रात को डॉग स्क्वाड द्वारा सभी प्लेटफार्म पर चेकिंग की गई और संदिग्ध बैग दिखने पर खोलकर चेक किया गया। आरपीएफ टीआई हर्ष चौहान ने बताया कि स्टेशन का सुरक्षा घेरा बढ़ा दिया गया है। कुछ जवानों को सिविल ड्रेस में तैनात किया गया है, संदिग्ध व्यक्ति दिखने पर तत्काल पूछताछ के लिए थाने में ला रहे हैं। इसके साथ ही यार्ड में मेंटनेंस के लिए आ रही ट्रेनों की जांच भी की जा रही है। यहां भी आरपीएफ द्वारा २४ घंटे निगरानी की जा रही है। रेलवे स्टेशन पर कैमरे से भी नजर रखी जा रही है। कंट्रोल रूम आरपीएफ थाने में बना हुआ है। संदिग्ध गतिविधि होने पर तत्काल गस्त पर मौजूद जवान को घटनास्थल भेजा जाता है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.