पुलिस आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्र बताते हैं कि देश के प्रमुख शहरों में हुए हमलों को देखते हुए संवेदनशील स्थानों का सुरक्षा आडिट करवाया है। इसके तहत पुलिस उपायुक्त (आसूचना) रजत सकलेचा और आइबी की टीम ने उच्च न्यायालय, जिला न्यायालय, आरआर कैट और एयरपोर्ट के साथ ही खजराना गणेश, बड़ा गणपति, मंदिर, बिजासन माता मंदिर, नाहरशाह वली दरगाह आदि का गोपनीय दौरा किया। टीम की रिपोर्ट में इन सभी स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता किए जाने की बात कही गई है।

रिपोर्ट के अनुसार इनमें से कई जगहों पर कैमरे तक नहीं हैं. कई प्रमुख स्थानों पर आने-जाने का एक ही रास्ता है। ऐसे में पुलिस ने आतंकी खतरे का सामना करने के लिए 25 जवानों का दस्ता 'स्पेशल-25' बनाया है। इसमें 5 फीट 11 इंच लंबे जवानों को ही रखा है। सभी को अत्याधुनिक हथियारों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। आइबी, सीआइएसएफ और पुलिस को एक साथ रखा गया है।
पुलिस उपायुक्त (आसूचना) रजत सकलेचा द्वारा पुलिस आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्र को भेजी गई रिपोर्ट पर त्वरित कार्रवाई की जा रही है। आतंकियों से सामना के लिए स्पेशल-25 का गठन हो रहा है जिसमें जिला पुलिस बल ऊंचे और बेहद मजबूत पुलिस जवानों को ही शामिल किया गया है। इनकी उम्र भी 40 वर्ष से कम निर्धारित की गई है। शुरुआत में इन्हें भोपाल में ही अत्याधुनिक हथियार चलाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस दस्ते को अपडेट करने के लिए दिल्ली, मुंबई जैसे बड़े शहरों के प्रशिक्षण केंद्रों की भी सहायता ली जाएगी।