scriptअगले महीने इंदौर में होगा भारत-बांग्लादेश का टेस्ट मैच, भारत आएंगी प्रधानमंत्री शेख हसीना | test match between india and bangladesh in indore in november | Patrika News

अगले महीने इंदौर में होगा भारत-बांग्लादेश का टेस्ट मैच, भारत आएंगी प्रधानमंत्री शेख हसीना

locationइंदौरPublished: Oct 23, 2019 04:09:57 pm

तैयारियों को प्रशासनिक अधिकारियों और महापौर के साथ एमपीसीए पदाधिकारियों की बैठक
प्लास्टिक फ्री शहर का देंगे संदेश

अगले महीने इंदौर में होगा भारत-बांग्लादेश का टेस्ट मैच, भारत आएंगी प्रधानमंत्री शेख हसीना

अगले महीने इंदौर में होगा भारत-बांग्लादेश का टेस्ट मैच, भारत आएंगी प्रधानमंत्री शेख हसीना

इंदौर. अगले महीने 14 से 18 नवंबर तक इंदौर के होलकर स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट मैच होगा। मैच की तैयारियों को लेकर बुधवार को प्रशासनिक अधिकारियों और महापौर के साथ एमपीसीए के पदाधिकारियों की विशेष बैठक हुई। बैठक में भीड़ और यातायात प्रबंधन सहित अन्य निर्णय लिए गए। बैठक में संभागायुक्त आकाश त्रिपाठी, आईजी वरुण कपूर, एसएसपी रुचिवर्धन मिश्र, कलेक्टर लोकेश जाटव, निगम आयुक्त आशीष सिंह और महापौर मालिनी गौड़ ने एमपीसीए अध्यक्ष अभिलाष खांडेकर से चर्चा की। मैच के दौरान स्वच्छता के साथ ही प्लास्टिक फ्री शहर का संदेश दिया जाएगा। गौरतलब है कि बांग्लादेश की टीम भारत दौरे के दौरान तीन T-20 मैच और दो टेस्ट मैच खेलेगी।
अगले महीने इंदौर में होगा भारत-बांग्लादेश का टेस्ट मैच, भारत आएंगी प्रधानमंत्री शेख हसीना
कोलकाता में घंटी बजाकर करेंगी मैच की शुरुआत

जानकारी के अनुसार भारत-बांग्लादेश के बीच 3 नवंबर से मैचेस शुरू होंगे। पहला टेस्ट (14-18 नवंबर) इंदौर और दूसरा टेस्ट (22-26 नवंबर) कोलकाता में खेला जाएगा। ईडन गार्डन के टेस्ट मैच को देखने के लिए बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना भी आएंगी। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी बीसीसीआई आमंत्रण भेजने वाला है। सीरीज के लिए भारतीय टीम का चयन गुरुवार को होगा। बताया जा रहा है कि शेख हसीना ईडन गार्डन में घंटी बजाकर टेस्ट शुरू होने का संकेत देंगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो