पुलिस ने दोस्त के फोन से एक रिकॉर्डिंग जब्त की है जिसमें आरोपी कह रहा है, उसने स्वर्णबाग कॉलोनी में बड़ा कांड कर दिया है। रिमांड खत्म होने पर मंगलवार दोपहर एसआइ किशन कुशवाह के नेतृत्व में टीम आरोपी को पिछले गेट से कोर्ट लेकर पहुंची और पेश कर 15 मई तक के लिए रिमांड पर लिया। कुछ ही मिनट में पुलिस उसे लेकर रवाना भी हो गई।
डीसीपी संपत उपाध्याय के मुताबिक, आरोपी को घटनास्थल पर ले जाकर सीन का रिक्रीएशन कराया जाएगा। आरोपी दोस्त मुकेश की बाइक से सवार होकर इलाके में पहुंचा और बाइक से पेट्रोल बोतल में निकालकर मकान की पार्किंग में खड़ी युवती की स्कूटर को आग लगा दी। पूरी घटना सीसीटीवी में भी साफ नजर आ रही है।
युवती से पता चला कि एक बार आरोपी ने रास्ते में उससे स्कूटर छीन ली थी। एडिशनल डीसीपी राजेश व्यास के मुताबिक, पुलिस एक महीने के अंदर जांच पूरी कर चालान पेश करने का लक्ष्य लेकर चल रही है। शासन इस केस की निगरानी कर रहा है, फास्ट ट्रेक कोर्ट में सुनवाई का प्रयास रहेगा। युवती की सुरक्षा का भी ध्यान रखा जा रहा है।
मोबाइल में कई चैटिंग
टीआइ तहजीब काजी का तर्क है, आरोपी के मोबाइल में संबंधित युवती से काफी चैटिंग है। वह धमकी दे रहा था। युवती के मंगेतर को भी आपत्तिजनक मैसेज भेजे थे। कुछ अन्य चैटिंग भी मिली है।