इंदौरPublished: Dec 07, 2021 08:36:43 pm
Hitendra Sharma
प्रशासन ने कॉलोनाइजर व 16 दलालों को बुलाकर किया वांड ऑवर
इंदौर. डायरी पर प्लॉटों का सोदा करने बाले कॉलोनाइजर व दलालों पर कलेक्टर ने नकेल कसी थी। 16 दलालों को नोटिस देकर बांडओवर भी किया। सभी कॉलोनाइजर को चेतावनी दी गई थी कि वे निगकरण कर दें, नहीं तो कार्रवाई होगी। समय के साथ ये मुहिम ठंडी पड़ गई, जबकि कई पीड़ितों ने एसडीएम को शिकायतें कर रखी हैं।