scriptThe campaign against the dealer of plots on the diary slowed down | डायरी पर प्लॉटों का सौदा करने वाले के खिलाफ मुहिम ठंडी पड़ी | Patrika News

डायरी पर प्लॉटों का सौदा करने वाले के खिलाफ मुहिम ठंडी पड़ी

locationइंदौरPublished: Dec 07, 2021 08:36:43 pm

Submitted by:

Hitendra Sharma

प्रशासन ने कॉलोनाइजर व 16 दलालों को बुलाकर किया वांड ऑवर

patrika_mp_4.png

इंदौर. डायरी पर प्लॉटों का सोदा करने बाले कॉलोनाइजर व दलालों पर कलेक्टर ने नकेल कसी थी। 16 दलालों को नोटिस देकर बांडओवर भी किया। सभी कॉलोनाइजर को चेतावनी दी गई थी कि वे निगकरण कर दें, नहीं तो कार्रवाई होगी। समय के साथ ये मुहिम ठंडी पड़ गई, जबकि कई पीड़ितों ने एसडीएम को शिकायतें कर रखी हैं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.