scriptराजभवन ने लौटा दी शासन की भेजी फाइल | The Chancellor does not agree on any name of the panel | Patrika News
इंदौर

राजभवन ने लौटा दी शासन की भेजी फाइल

पैनल के किसी भी नाम पर कुलाधिपति सहमत नहीं

इंदौरJul 08, 2019 / 04:28 pm

रीना शर्मा

indore

राजभवन ने लौटा दी शासन की भेजी फाइल

इंदौर. देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी में नए कुलपति की नियुक्ति का मामला उलझता जा रहा है। दो सप्ताह बाद भी राजभवन और शासन के बीच अपनी पसंद को लेकर रार बनी हुई है। राजभवन ने शासन के सुझाए नाम खारिज कर फाइल लौटा दी। सूत्रों के अनुसार, सहमति नहीं बनने तक कुलपति की नियुक्ति अटकी रह सकती है। 23 जून को सीईटी में गड़बड़ी के बाद शासन ने 24 जून को विवि में धारा 52 लगाई थी। कुलपति के लिए दो दर्जन से ज्यादा दावेदार भोपाल से दिल्ली तक दौड़ लगा रहे हैं।

सूत्रों के अनुसार, शासन ने 3 नाम की पैनल राजभवन भेजी थी। मुख्यमंत्री व उच्च शिक्षामंत्री जीतू पटवारी ने भी कुलाधिपति से चर्चा की। राजभवन ने फाइल लौटाकर नई पैनल शासन को भेजी। बताया जा रहा है, इनमें इंदौर का एक भी शिक्षाविद् नहीं है।

पीछे नहीं हटना चाहता शासन

डीएवीवी के मामले में शासन पीछे नहीं हटना चाहता। दरअसल, विवि का तक्षशिला परिसर उच्च शिक्षा मंत्री पटवारी की विधानसभा राऊ से जुड़ा है। वे अपने नजदीकी को कुलपति बनाना चाहते हैं। सूत्रों के अनुसार, शासन भी अपनी पसंद का कुलपति बनाने के लिए रास्ते निकालने में लगा है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो