साइबर अपराध के हाल बेहाल: 25 करोड़ की धोखाधड़ी: न केस दर्ज, न ही आरोपी गिरफ्त में
इंदौरPublished: Oct 13, 2022 03:35:46 pm
ऑनलाइन धोखेबाजों की पहचान के बाद भी बख्श रही पुलिस


साइबर अपराध के हाल बेहाल: 25 करोड़ की धोखाधड़ी: न केस दर्ज, न ही आरोपी गिरफ्त में
इंदौर. साइबर अपराध के मामलों में नोडल एजेंसी क्राइम ब्रांच ऑनलाइन धोखेबाजों को पकडऩे में सक्षम साबित नहीं हो रही है। कई मामलों में ऑनलाइन धोखेबाजों की पहचान तो कर ली जाती है लेकिन उसके खिलाफ न गिरफ्तारी होती है और न ही केस दर्ज। 25 करोड की धोखाधड़ी हो चुकी है लेकिन अधिकांश मामलों में न केस दर्ज हुए और न ही आरोपी गिरफ्त में आए।
क्राइम ब्रांच की टीम को रवि व आकाश ने ऑनलाइन धोखाधड़ी की शिकायत की थी। खिलौने का कारोबार करने वाले दोनों फरियादी से सोशल मीडिया पर ऑनलाइन सस्ते खिलौने दिलाने का झांसा देकर & लाख से Óयादा ठगे गए थे। संबंधित फर्म का पता ग्वालियर का बताया गया लेकिन जब जांच हुई तो पता चा कि विशाल किंगरानी निवासी जूनी इंदौर ने फर्जी तरीके से आलोक महाजन बनकर ठगी की थी। पुलिस विशाल तक पहुंची लेकिन केस दर्ज कर गिरफ्तार करने के बजाए फरियादी को 2 लाख &2 हजार रुपए दिलाने का दावा कर फाइल बंद कर दी। आरोपी ने अपने फर्जी पेज के जरिए कई लोगों को ठगा होगा लेकिन पुलिस ने कार्रवाई करना उचित नहीं समझा। डीसीपी क्राइम निमिष अग्रवाल से जब कार्रवाई के बारे में पूछा तो उनका तर्क था, वीआइपी ड्यूटी में व्यस्त होने से अभी कुछ देख नहीं पाया इसलिए कुछ बता नहीं पाउंगा।