7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIP नंबरों की दीवानगी, इंदौरियों ने खर्च किए 11 करोड़ रुपए

VIP Number Craze: इंदौर में 2024 में सर्वाधिक वाहन मालिकों ने वीआइपी नंबर के लिए आवेदन किए

less than 1 minute read
Google source verification
VIP Number Craze

VIP Number Craze: लग्जरी गाड़ियों के साथ प्रीमियम नंबरों के मामले में इंदौर सबसे आगे हैं। इंदौरियों ने बीते साल केवल वीआइपी नंबरों के लिए 11 करोड़ खर्च कर डाले। आरटीओ के अनुसार 2024 में केवल इंदौर से ही 18,754 वाहन मालिकों ने परिवहन विभाग की नीलामी प्रक्रिया से नंबर खरीदे।

सिंगल नंबर 0001 से 0009, सीरियल नंबर जैसे 0111 से 0999 और 2-2 के जोड़े वाले (0011, 5500…) की विशेष डिमांड थी। दोपहिया और चार पहिया वाहनों में वीआइपी नंबरों के लिए 5 हजार से लेकर 1 लाख तक बेस प्राइज जमा करनी होती है। 0001 नंबर का बेस प्राइज 1 लाख रुपए है। इंदौर में 2024 में सर्वाधिक वाहन मालिकों ने वीआइपी नंबर के लिए आवेदन किए।

ये भी पढ़ें: भाजपा जिला अध्यक्षों की सूची जारी होने से पहले आंतरिक घमासान, सांसद बंटी के सुझाए नाम पर लामबंद नेता

ये भी पढ़ें: भोपाल गैस त्रासदी को लेकर 400 स्टडी, डॉक्टर्स कोर्ट में पेश करेंगे रिपोर्ट, बताएंगे कचरा नष्ट करने के प्रभाव