
VIP Number Craze: लग्जरी गाड़ियों के साथ प्रीमियम नंबरों के मामले में इंदौर सबसे आगे हैं। इंदौरियों ने बीते साल केवल वीआइपी नंबरों के लिए 11 करोड़ खर्च कर डाले। आरटीओ के अनुसार 2024 में केवल इंदौर से ही 18,754 वाहन मालिकों ने परिवहन विभाग की नीलामी प्रक्रिया से नंबर खरीदे।
सिंगल नंबर 0001 से 0009, सीरियल नंबर जैसे 0111 से 0999 और 2-2 के जोड़े वाले (0011, 5500…) की विशेष डिमांड थी। दोपहिया और चार पहिया वाहनों में वीआइपी नंबरों के लिए 5 हजार से लेकर 1 लाख तक बेस प्राइज जमा करनी होती है। 0001 नंबर का बेस प्राइज 1 लाख रुपए है। इंदौर में 2024 में सर्वाधिक वाहन मालिकों ने वीआइपी नंबर के लिए आवेदन किए।
Published on:
05 Jan 2025 10:53 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
