शहर के भूजल स्तर को बढ़ाने को लेकर अभियान चलाने की तैयारी निगम कर रहा है। इसको लेकर एक बैठक सिटी बस ऑफिस में हुई। इसमें निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने शहर में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के बारे में जिम्मेदार अफसरों से सवाल-जवाब भी किए। उन्होंने शहर के भूजल स्तर को दृष्टिगत रखते हुए वर्तमान में किन-किन स्थानों पर वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम स्थापित किए और क्या स्थिति है, इस संबंध में पूरी रिपोर्ट जिम्मेदार अफसरों से मांगी है। बैठक में अपर आयुक्त संदीप सोनी, नगर निवेशक विष्णु खरे, कार्यपालन यंत्री संजीव श्रीवास्तव, सहायक यंत्री सुनील गुप्ता, आरएस देवड़ा और अमित दुबे को रिपोर्ट बनाकर तैयार करने को कहा गया है।

जोनवाइज जानकारी बैठक में मौजूद अफसरों से निगमायुक्त पाल ने शहर के उद्यानों, शासकीय इमारतों, तालाबों, कुएं-बावडिय़ों, खुले मैदानों आदि स्थानों पर पर्यावरण संरक्षण के साथ ही वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने के संबंध में जोनवाइज जानकारी मांगी है। उन्होंने शहर के कम से कम 5 वार्डों को शत-प्रतिशत वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम से जोडऩे के संबंध में योजना बनाने और सर्वे करने को लेकर निर्देश जिम्मेदार अफसरों को दिए हैं।