राजेंद्र नगर पुलिस के अनुसार फरियादी खेमचंद्र मोतियानी निवासी अहिल्या नगर अन्नपूर्णा रोड ने बताया कि वीई 22 ट्रेजर विहार कॉलोनी में उनके साले अनिल मोटवानी रहते हैं। मंगलवार को उनका पूरा परिवार देव दर्शन के लिए वैष्ण्व देवी मंदिर गए थे। उसी रात वहां चोरी की घटना हुई।
बाहरी गैंग पर शक
पुलिसकर्मियों की मानें तो वारदात को अंजाम देने वाले बाग टांडा साइड के लग रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर उनकी तलाश में जुटी है। गौरतलब है कि राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में आए दिन चोरी और लूट की वारदात होती है जिसे रोकने में पुलिस विफल नजर आ रही है।
पुलिसकर्मियों की मानें तो वारदात को अंजाम देने वाले बाग टांडा साइड के लग रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर उनकी तलाश में जुटी है। गौरतलब है कि राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में आए दिन चोरी और लूट की वारदात होती है जिसे रोकने में पुलिस विफल नजर आ रही है।
दुकान से उड़ाया डेढ़ लाख का माल
इसी तरह एक अन्य वारदात लसूडिया थाने में भी सामने आई है। जहां बदमाशों ने एक मोबाइल दुकान को निशाना बनाया और यहां भी पीछे से खिड़की तोड़कर अंदर घुसे।
फरियादी कपिल मोहने पिता मधुशंकर मोहने निवासी सोलंकी नगर ने बताया कि वह मोबाइल की दुकान संचालित करता है। उनकी शॉप स्कीम नं. 78 में है। हर रोज की तरह वह घटना वाली रात को दुकान बंद करके घर पहुंचे थे। दूसरे दिन सुबह दुकान पर पहुंचे तो घटना का पता चला। फरियादी के अनुसार उनकी दुकान पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। जिसमें साफ दिख रहा है कि एक बदमाश अंदर घुसा वहीं दो बदमाश बाहर रैकी कर रहे थे। वहीं अंदर घुसे बदमाश ने वही मोबाइल और एसेसरीज उठाई जो आसानी बाजार में बिक जाए। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और जांच में जुटी है।
इसी तरह एक अन्य वारदात लसूडिया थाने में भी सामने आई है। जहां बदमाशों ने एक मोबाइल दुकान को निशाना बनाया और यहां भी पीछे से खिड़की तोड़कर अंदर घुसे।
फरियादी कपिल मोहने पिता मधुशंकर मोहने निवासी सोलंकी नगर ने बताया कि वह मोबाइल की दुकान संचालित करता है। उनकी शॉप स्कीम नं. 78 में है। हर रोज की तरह वह घटना वाली रात को दुकान बंद करके घर पहुंचे थे। दूसरे दिन सुबह दुकान पर पहुंचे तो घटना का पता चला। फरियादी के अनुसार उनकी दुकान पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। जिसमें साफ दिख रहा है कि एक बदमाश अंदर घुसा वहीं दो बदमाश बाहर रैकी कर रहे थे। वहीं अंदर घुसे बदमाश ने वही मोबाइल और एसेसरीज उठाई जो आसानी बाजार में बिक जाए। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और जांच में जुटी है।
वहीं एक अन्य घटना चंदन नगर की है। फरियादी संतोष पिता पिता गोपीलाल नामदेव निवासी व्यास नगर शिव मंदिर के पास ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि परसो रात कोई अज्ञात बदमाश रात के समय में उनके घर में घुसा और दो सोने के हार, चार जोड़ी सोने की चूडिय़ां, एक लेडिज व तीन जेन्स सोने की अंगूठी, एक माथे की ङ्क्षबदी सोने की, एक कमरबंद चांदी का, चार जोड़ी चांदी की पायल, दो जोड़ी चांदी की बच्चों की पायल सहित हजारों का माले ले उड़े। मामले में पुलिस जांच में जुटी।