युवती के प्रेम में बड़ौदा से आई युवती, साथ रही, तीसरी आई तो पहुंच गई थाने
इंदौरPublished: Nov 13, 2022 05:43:46 pm
युवतियों का प्रेम त्रिकोण: इंस्टाग्राम पर हुई थी दोस्ती, पुलिस ने समझाइश देकर भेजा घर


युवती के प्रेम में बड़ौदा से आई युवती, साथ रही, तीसरी आई तो पहुंच गई थाने
इंदौर. इंस्टाग्राम पर युवती से दोस्ती हुई। बाद में दोनों के बीच प्रेम संबंध हो गए और युवती बड़ौदा (गुजरात) से इंदौर आ गई। यहां साथ रही, इस बीच दोस्त की अन्य युवती से मित्रता हो गई। युवती के साथ प्रेम त्रिकोण (लव ट्राई एंगल) की स्थिति बनी तो शुक्रवार देर रात युवती अपना सारा सामान लेकर विजय नगर थाने पहुंच गई। अफसरों ने समझाया और उसे वापस घर भेजा।
टीआइ रवींद्र गुर्जर के मुताबिक, युवती मूल रूप से बड़ौदा की निवासी थी और कुछ दिन से विजय नगर में एक युवती के साथ रह रही थी। उसके पिता के न्याय वर्ग से जुड़े होने की जानकारी मिली है। छानबीन की तो पता चला कि बड़ौदा में उसकी गुमशुदगी दर्ज है। मामला युवतियों के बीच प्रेम त्रिकोण का निकला। बड़ौदा की युवती ने बताया कि इंस्टाग्राम के जरिए उसकी पहचान विजय नगर इलाके की युवती से हुई थी। चैटिंग होती रही और दोनों में प्रेम हो गया। विजय नगर की युवती ने साथ रहने का प्रस्ताव रखा तो वह सामान समेटकर परिवार को बिना कुछ बताए यहां आ गई। दोनों युवतियां साथ रहीं। इस बीच पता चला कि विजय नगर की युवती की किसी और युवती से भी नजदीकी है। बाद में वह भी रूम पर आने लगी। तीसरी युवती के आने से विवाद की स्थिति बन गई। तीसरी युवती भी स्थानीय युवती का साथ छोड़ने को तैयार नहीं थी। इस बात पर विवाद हुआ तो बड़ौदा की युवती थाने पहुंच गई थी। दूसरी युवती भी वहां आ गई थी। बड़ौदा की युवती जाने को तैयार नहीं थी, लेकिन पुलिस ने समझाइश दी और परिवार से संपर्क कर उसे रवाना किया।