इंदौर

नाटक में तैरते राजनीति के सवाल और चेखव का समाज

प्रयास थ्रीडी के नाट्य कुंभ की दो नाटकों से हुई शुरुआत

इंदौरApr 18, 2019 / 04:16 pm

हुसैन अली

नाटक में तैरते राजनीति के सवाल और चेखव का समाज

इंदौर. प्रयास थ्रीडी की ओर से आयोजित नौ दिवसीय नाट्यकुम्भ की शुरुआत अभिनव कला समाज के सभागृह में हुई। पहला नाटक प्रयास थ्रीडी के कलाकारों ने राघव के निर्देशन में खेला ‘हवा में तैरते सवाल’। लेखक नंदकिशोर बर्वे हैं। दूसरा नाटक अंतोन चेखव का लिखा कॉमेडी नाटक भालू था। हवा में तैरते सवाल की कहानी हमारी राजनीति पर सवाल खड़े करती है। गांव का गरीब नीच जाति के अनपढ़ युवक भागू को सरपंच इसलिए सरपंच बनवा देते हैं कि उसके नाम पर भ्रष्टाचार कर सकें। जब भागू को असलियत पता चलती है तो वह पढऩा-लिखना सीख कर भ्रष्टाचार से इनकार करता है पर उसे इसकी सजा मौत के रूप में दी जाती है। भागू के रूप में संदीप, भागू की मां की भूमिका में विजया का अभिनय अच्छा था।
भालू ने हंसाया : अंतोन चेखव की कहानी द बीयर को भालू शीर्षक से मंचित किया गया। जमींदार निकोलाई की पत्नी पोपोवा ने पति की मौत के बाद खुद को हवेली में कैद कर लिया है। उसका नौकर उसे खुश रहने की सलाह देता है, लेकिन पोपोवा उसकी बात नहीं मानती। इस बीच एक व्यक्ति स्मिरोव आता है, जिसने पोपोवा के पति को उधार दिया था। दोनों के बीच काफी बहस होती है। अदाएं दिखाने वाली घमंडी जमींदारनी के रूप में प्राची का अभिनय अच्छा था, लेकिन सबसे ज्यादा तालियां मिलीं उसके स्त्रैण नौकर लूका की भूमिका करने वाले कलाकार को।
सजा दिया अभिनव कला समाज : कई सालों से उजाड़ से पड़े अभिनव कला समाज की ऊपरी मंजिल के हॉल और सीढि़यों को प्रयास थ्रीडी के कलाकारों ने नया रूप दे दिया है। सीढि़यों पर कैलिग्राफी से तैयार पोस्टर्स, पेंटिंग्स और हाथ से बने शिल्प से सुंदर रूप दे दिया है। इसके लिए पूरा ग्रुप तारीफ का हकदार है।

Home / Indore / नाटक में तैरते राजनीति के सवाल और चेखव का समाज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.