राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जब भी इंदौर आते थे तब इंदौर में हेमंत बिंदौरिया के निवास पर ठहरते थे। पूरा परिवार उनकी अगवानी करता था और उनका ध्यान रखता था। पिछले दिनों बिंदौरिया उनसे मिलने दिल्ली गए थे, तब महामहिम ने परिवार के हालचाल जाने थे। उस दौरान बिंदौरिया ने कहा था कि सब आपको
याद करते हैं। इस पर उन्होंने विधिवत रूप से बिंदौरिया परिवार को मिलने के लिए बुलाया।
राष्ट्रपति भवन के न्योते पर दो दिन पहले पूरा परिवार दिल्ली पहुंचा। राष्ट्रपति भवन में प्रवेश के बाद निर्धारित समय पर महामहिम कोविंद ने परिवार से मुलाकात की। जैसे ही उन्होंने हेमंत के पिता मुन्नालाल बिंदौरिया को देखा, वैसे ही बोल उठे कि क्या हाल हैं सेठजी? ये सुनकर बिंदौरिया व उनके परिवार की आंखें भर आईं। बोल पड़े कि साहब आपकी सरलता और सहजता आज भी वैसी की वैसी है।
याद करते हैं। इस पर उन्होंने विधिवत रूप से बिंदौरिया परिवार को मिलने के लिए बुलाया।
राष्ट्रपति भवन के न्योते पर दो दिन पहले पूरा परिवार दिल्ली पहुंचा। राष्ट्रपति भवन में प्रवेश के बाद निर्धारित समय पर महामहिम कोविंद ने परिवार से मुलाकात की। जैसे ही उन्होंने हेमंत के पिता मुन्नालाल बिंदौरिया को देखा, वैसे ही बोल उठे कि क्या हाल हैं सेठजी? ये सुनकर बिंदौरिया व उनके परिवार की आंखें भर आईं। बोल पड़े कि साहब आपकी सरलता और सहजता आज भी वैसी की वैसी है।
महामहिम ने इंदौर आगमन और घर पर ठहरने के सारे किस्से याद किए। वहीं, परिवार के एक-एक सदस्य से हाल पूछे। उन्होंने कहा कि आप लोग आए मुझे बहुत खुशी हुई। पिछले कई वर्षों से संवैधानिक पद पर होने के कारण मैं इंदौर आ नहीं पाया और व्यक्तिगत भेंट भी नहीं हो पाई।
चर्चा के दौरान हेमंत के छोटे भाई से पूछा कि काम कैसा चल रहा है? जब अच्छा बताया तो कहना था कि खूब तरक्की करो और मातापिता का नाम रोशन करो। उन्होंने एक-एक बच्चे को बुलाकर चॉकलेट और मिठाई भी दी।
महामहिम ने चर्चा के दौरान परिवार को समझाया कि बच्चों की पढ़ाई के साथ संस्कारों पर भी पूरा ध्यान दें। ये आने वाला भविष्य है। पूरे परिवार के साथ बकायदा फोटो भी लिए गए। वहीं, मई में उज्जैन महाकाल दर्शन करने आने की जानकारी भी दी।
महामहिम ने चर्चा के दौरान परिवार को समझाया कि बच्चों की पढ़ाई के साथ संस्कारों पर भी पूरा ध्यान दें। ये आने वाला भविष्य है। पूरे परिवार के साथ बकायदा फोटो भी लिए गए। वहीं, मई में उज्जैन महाकाल दर्शन करने आने की जानकारी भी दी।
घूमने की विशेष व्यवस्था
बिंदौरिया परिवार को राष्ट्रपति भवन घुमाने के लिए विशेष व्यवस्था की गई।
भोजन के साथ में पूरे परिवार को स्टाफ ने राष्ट्रपति भवन, मुगल गार्डन, राष्ट्रपति म्यूजियम दिखाया। यहां तक कि एक दिन रुकने की व्यवस्था भी की गई।
बिंदौरिया परिवार को राष्ट्रपति भवन घुमाने के लिए विशेष व्यवस्था की गई।
भोजन के साथ में पूरे परिवार को स्टाफ ने राष्ट्रपति भवन, मुगल गार्डन, राष्ट्रपति म्यूजियम दिखाया। यहां तक कि एक दिन रुकने की व्यवस्था भी की गई।