script14 साल बाद बढ़े माचिस की डिबिया के दाम, जानिए अब क्या हैं रेट | The price of matchboxes increased after 14 years | Patrika News

14 साल बाद बढ़े माचिस की डिबिया के दाम, जानिए अब क्या हैं रेट

locationइंदौरPublished: Jan 21, 2022 06:23:28 pm

Submitted by:

Ashtha Awasthi

– इंदौर और आसपास के शहरों में लागू हुई नई कीमतें- 71 साल लगे पांच पैसे से 2 रुपए तक के सफर में- सियागंज से होता है माचिस का होलसेल कारोबार

1-458.jpg

matchboxes

इंदौर। कच्चे माल और डीजल की बढ़ती कीमतों का असर माचिस की डिबिया पर भी पड़ा है। करीब 14 साल बाद माचिस की डिबिया के कीमत बढ़ी है। एक रुपए में मिलने वाली माचिस अब दो रुपए में मिलेगी। 2007 में कीमत 50 पैसे से बढ़ाकर एक रुपए की गई थी। कोरोना काल में माचिस बनाने में लगने वाले कच्चे माल लकड़ी तीली, कार्ड बोर्ड, सल्फर, फॉस्फोरस, पोटेशियम, क्लोरेट मोम, ग्लास पावडर की कीमतों में दोगुना तक की बढ़ोतरी हुई है।

डीजल की कीमतें भी 100 रुपए लीटर के करीब होने से ट्रांसपोर्टेशन महंगा हुआ है। कुछ समय पहले मदुरई और शिवाकाशी में माचिस उत्पादकों की बैठक में कीमतें बढ़ाने पर सहमति बन गई थी। अब इंदौर सहित आसपास के शहरों में दो रुपए प्रति डिबिया की दर से माचिस बेची जाएगी।

माचिस की कीमत का सफर

-देश में 1950 से माचिस का निर्माण किया जा रहा है।

-पहली कीमत 5 पैसे प्रति डिबिया तय हुआ था।

-10 साल बाद 1960 में दोगुना बढ़ोतरी के साथ 10 पैसे भाव हुए।

-1970 में 15 पैसे, 1980 में 25 पैसे दाम थे। 1994 में माचिस 50 पैसे की गई।

-2007 में कीमत में बढ़ोतरी हुई और डिबिया की कीमत एक रुपए हुई।

-अब भाव में दोगुना इजाफा कर 2 रुपए प्रति डिबिया रेट किया है।

(डिस्ट्रिब्यूटर अंकित तुरखिया के मुताबिक)

100 किमी क्षेत्र में इंदौर से सप्लाय

माचिस डिस्ट्रिब्यूटर के मुताबिक, 17 जनवरी से इंदौर में नई दरें लागू हो गई हैं। आसपास के 100 किमी क्षेत्र में इंदौर सेमाल सप्लाय होता है, इसलिए उन सभी स्थानों पर भी नई कीमतें लागू हो गई हैं।

12 फीसदी जीएसटी का दायरा

इंदौर के सियागंज से माचिस का थोक कारोबार होता है। माचिस 12 फीसदी जीएसटी के दायरे में है। नए दाम तय होने से थोक में माचिस की कीमत 650 से 700 रुपए प्रति बॉक्स हो गई है। एक बॉक्स में 600 डिबिया होती है। व्यापारियों का कहना है कि अन्य जरूरी वस्तुओं की तरह माचिस को भी 5 फीसदी जीएसटी के दायरे में लिया जाना चाहिए।

https://www.dailymotion.com/embed/video/ x877mzk
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो