इंदौर

योग, हल्दी दूध व काढ़े से खाली हुआ जेल का क्वॉरंटीन सेंटर

-150 पहुंचे थे, अब सिर्फ छह पॉजिटिव बचे, एक महीने पहले हुई थी शुरुआत

इंदौरMay 21, 2020 / 10:26 am

Manish Yadav

योग, हल्दी दूध व काढ़े से खाली हुआ जेल का क्वॉरंटीन सेंटर,योग, हल्दी दूध व काढ़े से खाली हुआ जेल का क्वॉरंटीन सेंटर,योग, हल्दी दूध व काढ़े से खाली हुआ जेल का क्वॉरंटीन सेंटर

मनीष यादव
इंदौर। असरावद खुर्द में जेल का क्वॉरंटीन सेंटर लगभग खाली हो गया है। बताया जाता है कि कैदियों को रोज दवाइयों के साथ हल्दी वाला दूध और काढ़़े का सेवन और योग करवाया जाता है। इसके चलते कैदी ठीक होकर वापस आते रहे और अब सिर्फ छह पॉजिटिव मरीज ही वहां पर बचे हैं।
सेंट्रल जेल अधीक्षक राकेश भांगरे ने बताया कि जेल के अंदर कोरोना संक्रमण फैलने के बाद 20 अप्रैल से असरावद खुर्द में क्वॉरंटीन सेंटर खोला गया था। यहां पर करीबन 150 कैदियों को लक्षण और उनके संक्रमित कैदियों के संपर्क में आने के हिसाब से रखा गया था। यहां से लगातार कैदी ठीक होकर वापस जेल आ रहे हैं। फिलहाल वहां पर 6 कोरोना संक्रमित कैदी हैं, उनकी भी हालत ठीक बताई जा रही है। अगली रिपोर्ट निगेटिव मिलते ही उन्हें भी शिफ्ट कर दिया जाएगा। अभी इसे बंद नहीं किया जाएगा, क्योंकि नए लोग गिरफ्तार कर जेल भेजे जा रहे हैं। ऐसे में उन्हें क्वॉरन्टीन सेंटर भेजे जाने की जरूरत पड़ सकती है।
यह है रुटीन
क्वॉरन्टीन सेंटर के प्रभारी जेलर योगेंद्र पंवार ने बताया कि सुबह 6.30 के लगभग कैदियों की दिनचर्या शुरू हो जाती है। सभी को उनके कमरे में ही योग कराया जाता है। इसके बाद हल्दी वाला दूध, आयुष विभाग द्वारा दिया गया काढ़ा उन्हें दिया जाता है। इसके अलावा डाइट का भी ध्यान रखा जा रहा है। शाम को निगरानी के बीच में उन्हें घुमाया भी जा रहा है। इससे उनकी रोग प्रतिरोधी क्षमता बढ़ रही है और वे जल्दी ठीक हो रहे हैं।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.