कनाडिय़ा में लाइट हाउस प्रोजेक्ट पर निगम काम कर रहा है। इसके तहत इनोवेटिव तरीके से बन रही 8 मंजिला आवासीय इमारत में 1024 फ्लैट का निर्माण किया जा रहा है। यह फ्लैट वन बीएचके के हैं। निगम के इस प्रोजेक्ट की तारीफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कर चुके हैं। इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए निगम ने 31 दिसंबर 2021 तक का समय रखा था, लेकिन कोरोना संक्रमण की वजह से काम रूक गया और अब इसकी मियाद बढ़ाकर दिसंबर 2022 कर दी गई है। लाइट हाउस प्रोजेक्ट के तहत बने फ्लैट को बेचने का काम शुरू हो गया है। इसके चलते अभी तक 60 लोग बुकिंग करवा चुके हैं। यहां पर लोगों को दिखाने के लिए मॉडल यूनिट बना दी गई है। इसके साथ ही मार्केट पर पूरा फोकस किया जा रहा है। इसके लिए मार्केटिंग डिपार्टमेंट की टीम को काम पर लगा दिया गया है ताकि फ्लैट खरीदने के लिए अधिक से अधिक लोग आए।
इधर, प्रधानमंत्री आवास योजना के अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा का कहना है कि प्रोजेक्ट को किसी भी सूरत में दिसंबर तक पूरा कर दिया जाएगा। इसको लेकर प्रोजेक्ट मैनेजर और ठेकेदार एजेंसी को काम की गती बढ़ाने के आदेश दिए हैं ताकि तय समय में काम पूरा हो सके। अभी यहां पर वाटर टैंक बनाने, सीवर ट्रीटमेंट प्लांट लगाने और फ्लैट में रहने वाले लोगों को मूलभूत सुविधा देने वाले काम चल रहे है। जिन्हें दिसंबर तक किसी भी सूरत में पूरा कर दिया जाएगा। हालांकि लोहे का भाव बढऩे से भी प्रोजेक्ट को पूरा करने में परेशानी हो रही है।

निर्माण क्षेत्र से जुड़े लोगों को बता रहे नई टेक्नोलॉजी शहर के विभिन्न ठेकेदारोंए मिस्त्री, प्लंबर, इलेक्ट्रीशियन, इन्सुलेशन एप्लीकेटर और निर्माण क्षेत्र से जुड़े अन्य लोगों को लाइट हाउस प्रोजेक्ट अंतर्गत उपयोग की जा रही नई टेक्नोलॉजी के बारे में निगम बता रहा है। इसके उपयोग का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। इस दौरान नई तकनीकों के साथ निर्मित राइजिंग जापान टेक्नोलॉजी की प्रीफैब्रिकेटेड सेंडविच पैनल और पीईबी स्ट्रक्चर के साथ जी प्लस 8 के आवासीय इकाइयों के निर्माण की विधि व ईपीएस सैंडविच पैनल के उपयोग की जानकारी दी जा रही है। ईपीएस पैनलों का उपयोग विधिए डेक स्लैब की कास्टिंग और नमूना फ्लैट के बारे में भी बताया जा रहा है। इसको लेकर निगम ने पिछले दिनों एक कार्यशाला आयोजित की थी।