यह बात मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने शुक्रवार को अमरदास हॉल आयोजित भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति बैठक में कही। उन्होंने कहा कि मां-बेटी और बहनों की सुरक्षा हमारा पहला दायित्व है। हमने फैसला किया है कि महिलाओं के नाम पर संपत्ति लेने पर टैक्स में छूट दी जाएगी तो इससे महिलाओं के नाम पर संपत्तियां खरीदी जाने लगीं। यह भी महिला सशक्तिकरण का एक प्रयास है। समाज का दृष्टिकोण अब बदला है, अब बेटियों के जन्म का उत्सव मनाया जाता है। चौहान ने कहा, महिला स्व-सहायता समूहों के माध्यम से प्रदेश की महिलाओं का सशक्तिकरण हो रहा है। समूह की बहनें यूनिफॉर्म बनाने से लेकर कई उत्पाद बनाकर देश-विदेश में निर्यात कर रहीं हैं। सीएम ने कहा, बेटियों का जीवन बर्बाद करने वालों को हम किसी कीमत पर नहीं छोड़ेंगे। इन्हें जेल भेजना नाकाफी होगा, बुलडोजर चलाकर उनकी आर्थिक कमर तोड़ दी जाएगी।
हर चुनाव में सक्रिय भागीदारी कार्यसमिति की बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma) ने कहा कि मप्र में महिलाएं-पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रही हैं। प्रदेश की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से मातृशक्ति को आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी महिलाएं मप्र के विकास में अपना योगदान दे रही हैं। संगठन के नियमित कार्यक्रम हों या चुनाव कार्यक्रम, महिला मोर्चा की सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी रहती है।
दो बार गुल हुई बिजली बैठक के दौरान मुख्यमंत्री के पहुंचने के कुछ मिनट बाद अचानक हॉल की बिजली गुल हो गई। प्रशासनिक अधिकारियों ने तुरंत बिजली विभाग के अफसरों की खोज-खबर लेना शुरू कर दी। इसके बाद बिजली एक-दो मिनट में ही आ गई। कार्यक्रम शुरू होने के बाद फिर एक बार बिजली चली गई तो मौजूद अफसर फिर हरकत में आए।