अब चहक रहा हर चौराहा, शॉपिंग मॉल में भी रात एक बजे तक जारी है चहलकदमी
इंदौरPublished: Sep 26, 2022 04:40:56 pm
नाइट वॉच: आगे बढ़ रहा नाइट कल्चर, सिटी बसों में हर दिन 500 लोग रहे यात्रा


अब चहक रहा हर चौराहा, शॉपिंग मॉल में भी रात एक बजे तक जारी है चहलकदमी
इंदौर. बीआरटीएस के 100 मीटर हिस्से में नाइट कल्चर धीरे धीरे रोशन हो रहा है। देर रात तक मॉल में भी चहकदमी नजर आ रही है। बीआरटीएस का हर चौराहा खासकर पूर्वी इलाके के चौराहे रात तक रोशन हो रहे है। खासकर फूड जोन पर कामकाजी युवा नजर आने लगे है। रात के समय सिटी व आइबसों में हर दिन औसतन 500 लोग यात्रा करने लगे है। नवरात्र और त्योहारी दौर में यहां रौनक और बढऩे की पूरी संभावना को देखते हुए व्यापारी व प्रशासन तैयारी कर रहा है।