ग्रामीण क्षेत्र में एक ही रात में धराए 150 बदमाश बीती रात ग्रामीण क्षेत्र में पुलिस ने गुंडों के खिलाफ अभियान चलाया है। इस अभियान के तहत एक ही रात में 150 आरोपी पकड़े गए है। एक आरोपी के पास से अवैध शराब भी मिली है।एसपी भगवतसिंह ने बताया कि गुंडे बदमाशों के खिलाफ अभियान चलाया गया है। इस अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्र के हर थाने में धरपकड़ की गई है। करीब 150 आरोपी पुलिस के हाथ लगे है। इनमें वांरटियों से लेकर फरार आरोपी तक पुलिस को मिले है। सभी से अभी पूछताछ की जा रही है। इसके तहत करीब 20 पेटी अवैध शराब चंद्रावंतीगंज पुलिस को मिली है। आरोपी शराब लेकर सप्लाय करने जा रहे थे। इसी दौरान बदमाशों की धरपकड़ के लिए निकली टीम से सामना हो गया।