प्रॉपर्टी विवाद में भाई को मारी तलवार भागीरथपुरा में एक वृद्ध को आरोपी ने तलवार मारकर घायल कर दिया। संपत्ति को लेकर उनके बीच में विवाद हो गया था। इस पर आरोपी ने चाकू से हमला कर दिया। प्रेमचंद पिता कन्हैयालाल (60) निवासी भागीरथपुरा को घायल हालत में इलाज के लिए बड़े अस्पताल लाया गया था, जहां इलाज चल रहा है। परिजन ने बताया कि भाई चंदू ने उन पर हमला किया। आरोपी सारी पैतृक संपत्ति अपने पास रखना चाहता है। प्रेमचंद और दूसरे भाई-बहनों ने इसको लेकर आपत्ति ली थी। इसको लेकर उनके बीच में विवाद चल रहा है। आरोपी ने सारी संपत्ति ताला तोड़कर अपने कब्जे में ले ली थी। कल प्रेमचंद को रास्ते में रोका और उन पर तलवार से हमला कर दिया। उनके सिर में गंभीर चोट आई है। परिवार को पता चला तो अस्पताल ले आए। पुलिस अब आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।