चोरी के ऑटो पर कार का नंबर
दरअसल इंदौर शहर में ट्रैफिक पुलिस बीते कुछ दिनों से चैकिंग अभियान चला रही है। इसी के तहत नौलखा चौराहे पर आटो रिक्शा वाहन की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान आटो रिक्शा क्रमांक एमपी 09 टीए 8072 को रेड लाइट के उल्लंघन पर आरक्षक ने रोका। ऑटो को रोकने के बाद जब ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी ने ऑटो चालक से कागजात दिखाने के लिए कहा तो ड्राइवर घर पर कागजात रखे होने की बात कहने लगा। थोड़ी सी देर बाद ही ऑटो ड्राइवर घर से कागजात लाकर दिखाने की बात कहकर ऑटो छोड़कर वहां से भाग गया। ट्रैफिक पुलिस ने काफी देर तक ऑटो ड्राइवर का इंतजार किया लेकिन जब वो नहीं आया तो ऑटो को जब्त कर आजाद नगर में खड़ा कर दिया।
बांहों में थी 'बाहरवाली' और तभी घर पहुंच गई 'घरवाली', फिर हंगामा हो गया
ट्रैफिक पुलिस ने बाद में जब ऑटो ड्राइवर का पता तलाशने के लिए ऑटो के नंबर को वीडीपी लिंक पर सर्च किया गया तो पता चला कि जिस नंबर से ऑटो चलाया जा रहा था वो किसी कार का है। मामला सामने आने के बाद ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने ऑटो का चेचिस नंबर निकाला तो पता चला चला कि ऑटो किसी राकेश कुशवाह के नाम पर रजिस्टर्ड है। जब पुलिस राकेश कुशवाहा के पास पहुंची तो उसने बताया कि दीपावली के दो दिन बाद ऑटो चोरी हो गया था जिसकी रिपोर्ट उसने एमजी रोड थाने में भी दर्ज कराई थी।