#MineralWater: निगम पिला रहा पानी गंदा, उधर रोज ₹4000000 के पैक्ड वाटर का धंधा
इंदौरPublished: May 12, 2023 12:38:40 pm
नगर निगम के अफसरों की नाकामी या साजिश: इंदौर के लोग करें फैसला, ऑफिस, दुकान, समारोह और घरों तक पहुंच रहा पैक्ड ड्रिंकिंग वाटर


#MineralWater: निगम पिला रहा पानी गंदा, उधर रोज ₹4000000 के पैक्ड वाटर का धंधा
इंदौर. #MineralWater: शहर को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने में पूरी तरह नाकाम नगर निगम के अफसरों के कारण लोग नलों से आ रहा गंदा पानी पी रहे हैं। सेहत बिगड़ने का खतरा न उठाते हुए ऑफिस, दुकान, शादी समारोह और घरों में मिनरल या चिल्ड वाटर से प्यास बुझाई जा रही है। पैट जार और कोल्ड टैंकर से पानी खरीदा जा रहा है। रोजाना 3 से 4 लाख लीटर पानी की डिमांड का अनुमान है। पानी का कारोबार हर साल 15 से 20 प्रतिशत बढ़ रहा है।आप ही फैसला करें कि अफसर नाकाम हैं या किसी साजिश के तहत आपको साफ पानी नहीं दे रहे हैं।