इंदौरPublished: Oct 09, 2022 03:30:58 pm
Ashtha Awasthi
700 कलाकारमोदी के सामने देंगे प्रस्तुति....
उज्जैन। महाकाल लोक में 6 से 25 फीट तक करीब 190 प्रतिमाएं लगाई गई हैं। लगभग सभी प्रतिमाएं खुले में लगी हैं। यानी बारिश में गीली होंगी। गर्मी में धूप भी पड़ेगी। ऐसे में इनकी उम्र, गुणवत्ता, संधारण को लेकर सवाल उठे हैं। विशेषज्ञों के अनुसार कुछ प्रतिमाएं पत्थर की हैं, जबकि 170 से ज्यादा प्रतिमाएं एफआरपी (फाइबर रिइंर्फोस्टड प्लास्टिक) मटैरियल से तैयार की गई हैं। यह विशेष मटैरियल होता है, जिसकी लाइफ अन्य कई धातु व मटैरियल की तुलना में ज्यादा होती है। प्रोजेक्ट आर्किटेक्ट कृष्णमुरारी शर्मा ने बताया, ऐसी ही विशेषताओं के कारण प्रतिमाओं के निर्माण में एफआरपी का उपयोग किया गया है, ताकि वर्षों तक इन्हें कोई नुकसान न हो।