मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता, पश्चिमोत्तर राजस्थान से मप्र व उत्तरी छत्तीसगढ़ तक पूर्वपश्चिम टर्फ लाइन बनी हुई है। इससे बादल नमी आ सकती है। इस साल अप्रेल में एक बार भी प्रीमानसून एक्टिविटी नहीं होने से तापमान में गिरावट नहीं आई। मई का पहला दिन भी गर्म ही रहा। मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि इस समय एक टर्फ लाइन बनने से बादल व नमी मिल रही है। इससे इंदौर के आसपास दिन के तापमान में कमी आ सकती है।
10 साल में सबसे गर्म अप्रेल, औसत पारा 40 के करीब
दस साल में इस साल अप्रेल सबसे ज्यादा गर्म रहा। औसत तापमान करीब 1 डिग्री सेल्सियस बढ़कर 31.3 डिग्री रहा। अधिकतम औसत तापमान भी 39.8 डिग्री व न्यूनतम 22.9 डिग्री रहा। अधिकतम तापमान 42 डिग्री दर्ज किया गया। वैज्ञानिकों का कहना है कि सामान्य तौर पर गर्मी में पश्चिमी विक्षोभ की संख्या कम होने लगती है। इस बार अप्रेल में दो से तीन पश्चिमी विक्षोभ लगातार बने रहे।
इन जिलों में बन रहे हैं बारिश के आसार
पाकिस्तान से आ रही हवाओं से बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर एरिया के कारण नमी आ रही है। इसी कारण, 5 मई तक कुछ इलाकों में हल्की बारिश का अनुमान है। इस दौरान भोपाल में कहीं-कहीं बूंदाबांदी हो सकती है। इंदौर में बादल छाने से गर्मी से राहत तो रहेगी, लेकिन बारिश नहीं होगी। अगले 24 घंटों के दौरान ग्वालियर-चंबल, सागर, विदिशा, दमोह, रायसेन और देवास समेत 7 इलाकों में कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। दोपहर तक गुना, अशोकनगर, सीहोर, नर्मदापुरम, पचमढ़ी, छिंदवाड़ा और सिवनी में भी हल्की बारिश के आसार हैं।