scriptये हैं इंदौर के बेहद खतरनाक मकान, इस दिन से इन मकानों को तोड़ेंगे अधिकारी | These are the most dangerous houses of Indore | Patrika News

ये हैं इंदौर के बेहद खतरनाक मकान, इस दिन से इन मकानों को तोड़ेंगे अधिकारी

locationइंदौरPublished: Jun 20, 2019 12:21:11 pm

सिरपुर और गौतमपुरा के बेहद खतरनाक मकानों से होगी शुरुआत

indore

ये हैं इंदौर के बेहद खतरनाक मकान, इस दिन से इन मकानों को तोड़ेंगे अधिकारी

इंदौर. बरसात के पहले शहर में खतरनाक मकानों पर नगर निगम की कार्रवाई गुरूवार से शुरू होगी। इस दौरान सबसे पहले सिरपुर क्षेत्र व गौतमपुरा स्थित दो मकानों को इनकी जर्जर स्थिति को देखते हुए तोडऩे का निर्णय लिया है। निगम ने शहर के खतरनाक मकानों का सर्वे कर ऐसे मकान चिह्नित कर इस बार दो सूची तैयार की है। इसमें एक सूची खतरनाक हो चुके मकान और बेहद खतरनाक मकानों की थी।
must read : तलवार से हुए हमले में कलाई से अलग हो गया था पंजा, डॉक्टरों ने 7 घंटे की सर्जरी में ऐसे जोड़ दिया

पूरे शहर में 24 बेहद खतरनाक मकान मिले हैं, जबकि 109 खतरनाक मकान श्रेणी में हैं। इन 24 बेहद खतरनाक मकानों को नगर निगम सबसे पहले पर तोडऩे जा रहा है। गुरुवार को 36-37 सिरपुर, माता मंदिर के सामने स्थित डॉ. बिंदुकुमार जैन और 5/2 गौतमपुरा स्थिति प्रतिभा राजौरे के मकान को तोड़ा जाएगा। इन्हें निगम ने बुधवार को मकान खाली करने के लिए कहा था, लेकिन न तो मकान मालिक और नही दोनों किराएदारों ने मकान खाली किया।
must read : इन राशि वालों को आज होगा धन लाभ, इनके आएंगे विवाह के प्रस्ताव

ये हैं बेहद खतरनाक मकान
-रमेश कुमार दुर्गाप्रसाद तिवारी – 58/3, रामगंज जिंसी
-अनोखीलाल इंदौरीलाल- 238, एमजी रोड खजूरी बाजार
-मो. साजिद पिता मो शब्बीर, मो. ईशाद – 1, सिकंदराबाद
-ओसवाल बड़े सात मारवाड़ी मेवाड़ी पंचायत थोक की भोजना भाखा ट्रस्ट – पुराना 368 नया 550 एमजी रोड
-दिवाकर जैन समाज ट्रस्ट, नीमा ब्रदर्स – 10, शक्कर बाजार
-दुर्गाशंकर – 67, 68 सिलावटपुरा
-रामेश्वर पिता भेरूलाल – भगतसिंह मार्ग, बियाबानी
-मिश्रीलाल गोधा व अन्य – 32, हुकमचंद मार्ग
-प्रकाश सोनी और अन्य मकान मालिक – 11, धान गली
-मांगीलाल दूधवाले – 65, बड़ा सराफा
-सुंदरबाई – 7, छोटा सराफा
-संजय पिता दौलतराम पटेल – 52-53, नगर निगम रोड
-महेश कुमार बंशीलाल अग्रवाल- 75, पुराना नया 94 मराठी मोहल्ला
-उमाबाई सोलंकी – 23, स्नेहलतागंज
-अरुण तिवारी – 36, सदरबाजार
-ओमप्रकाश और हेमंत अग्रवाल ठ्ठ 49, आरएनटी मार्ग
-राम ठुंठाले, नवजीतसिंह चावला, नूरहसन मुलतानी – 16, किबे कंपाउंड
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो