भाभी का पर्स ले गए दूसरी चोरी की वारदात माहेश्वरी विद्यालय के इवेंट हॉल में हुई। अमित बियाणी निवासी महू ने पुलिस को बताया कि उनके माता-पिता की शादी की सालगिरह का कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान भाभी तृप्ति का पर्स चोरी हो गया। पर्स में सोने की माला, चेन व ईयरिंग का सेट, चार अंगूठी, कड़ा, एक डायमंड का कड़ा, एक मंगलसूत्र, दो सोने की रिंग, एक माणक-पन्ना का सेट, कुछ चांदी के सिक्के, एक झुमकी सेट, मोती की माला, चेन और पांच हजार रुपए व मोबाइल रखा हुआ था। चोरी की सूचना पर पुलिस दल भी वहां पर पहुंचा। वहां से सीसीटीवी के फुटेज निकालकर जांच की जा रही है।