scriptThird eye monitoring of every work of the council | परिषद के हर काम की तीसरी नजर से निगरानी | Patrika News

परिषद के हर काम की तीसरी नजर से निगरानी

locationइंदौरPublished: Nov 12, 2022 11:43:12 am

Submitted by:

Sanjay Rajak

छावनी परिषद ने अपने अस्पताल, वर्कशॉप, स्कूल, ट्रेंचिंग ग्राउंड, स्लॉटर हाउस आदि कार्यक्षेत्रों पर सीसीटीवी लगाएं है। इन कमरों के मदद से अफसर सभी कार्यक्षेत्र की लाइव फुटेज देख रहे हैं। सीबी गल्र्स स्कूल की एक क्लास रूम में वाइस कैमरे लगाए गए है, ताकि शिक्षक की हर एक गतिविधि पर नजर रखी जा सके। वहीं अस्पताल में भी ओपीडी से लेकर सभी जगह कमरे लगाएं हैं। करीब 20 लाख रुपए की लागत से 100 से अधिक कैमरे लगाए जा रहे हैं।

परिषद के हर काम की तीसरी नजर से निगरानी
परिषद के हर काम की तीसरी नजर से निगरानी
डॉ. आंबेडकर नगर(महू).

छावनी परिषद द्वारा पिछले दो माह से कैंटबोड अस्पताल, वर्कशॉप, सीबी गल्र्स स्कूल, प्राइमरी स्कूल, ट्रेंचिंग ग्राउंड, स्लॉटर हाउस आदि कार्यक्षेत्रों पर सीसीटीवी सीबी गल्र्स स्कूल मेें लगेंगे 30 कैमरें: कैमरे लगाने का प्राजेक्ट शुरू किया था। जो करीब पूरा हो चुका है। अफसरों के अनुसार अब तक सीबी गल्र्स स्कूल मेे 30, ट्रेंचिंग ग्राउंड में 5, अस्पताल में 28, बंडा बस्ती स्कूल में 4, हैदराबादी बस्ती स्कूल में 4, स्लाटर हाउस में 7 सीसीटीवी वाइस कैमरे लगाए जा चुके है। वहीं प्रायमरी स्कूल में 6, वर्कशॉप में 6 और परिषद कार्यालय में 10 कैमरे लगाएं जा रहे है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.