scriptडेढ़ करोड़ की इस 12 बीघा जमीन को प्रशासन ने कराया मुक्त, यहां बनेगी गौशाला | This 12-bigha land of 1.5 crore has been made free by the administrati | Patrika News

डेढ़ करोड़ की इस 12 बीघा जमीन को प्रशासन ने कराया मुक्त, यहां बनेगी गौशाला

locationइंदौरPublished: Jun 14, 2019 02:13:03 pm

सरपंच की गिरफ्तारी की मांग, आज पटवारी संघ कमिश्नर को सौंपेगा ज्ञापन

indore

डेढ़ करोड़ की इस 12 बीघा जमीन को प्रशासन ने कराया मुक्त, यहां बनेगी गौशाला

इंदौर. सांवेर तहसील के ग्राम खलखला के पटवारी के साथ मारपीट करने वाले सरपंच शंकरलाल आंजना से गुरुवार को प्रशासन ने डेढ़ करोड़ मूल्य की सरकार जमीन मुक्त कराई। इस जमीन पर प्रशासन ने अपना बोर्ड भी लगा दिया है। सरपंच ने यहां पर पांच अवैध बोरिंग भी करा थे। जिनमें से तीन पर अवैध कनेक्शन लेकर निजी उपयोग भी किया जा रहा था। प्रशासन इस जमीन पर शासकीय आवासीय विद्यालय, गौ शाल बनाएगा और वृक्षारोपण भी किया जाएगा।
ये भी पढ़े : एमआईसी सदस्य को चांटा मारा, कांग्रेस नेताओं पर एफआईआर, अब हुआ ये…

सांवेर एडीएम रवीश श्रीवास्वत के निर्देश पर तहसीलदार संजय वाघमारे व नायब तहसीलदार अर्चना गुप्ता, नंदकिशोर मालवीय, राकेश चौहान एवं राजस्व निरीक्षक दिनेश पटेल, सुधीर शर्मा व ग्राम कोटवारों के संयुक्त दल द्वारा अतिक्रमण हटाए जाने के लिए पहुंचे। जमी को मुक्त कराए जाने के बाद शासकीय भूमि होने का व अतिक्रमण न करने का सूचना बोर्ड लगाया गया।
ये भी पढ़े : कोलकाता की घटना का विरोध, स्ट्रेचर पर तड़पते रहे मरीज, डॉक्टर मुंह फेर कर चले गए

अतिक्रामक सर्वे नंबर 350 की शासकीय चरागाह की भूमि पर ही अतिक्रमण कर बगीचा स्थापित करना चाहता था जिसके बारे में पटवारी राहुल सिंह द्वारा पूछताछ करने आरोपी सरपंच ने उग्र होकर पटवारी राहुल सिंह के
साथ गाली-गलौज व मारपीट कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था। ग्राम पंचों द्वारा यह भी सूचना दी गई कि सरपंच द्वारा गांव से लगी गंभीर नदी से रेत का उत्खनन कर अवैध विक्रय भी किया जाता है।
ये भी पढ़े : गांव पहुंचा शहीद का शव, बिलख पड़े लोग, हाथों में तिरंगा लेकर लगाए नारे

12 बीघा जमीन मुक्त

तहसीलदार बाघमारे ने बताया अतिक्रमण से मुक्त कराई गई जमीन पर अब आवासीय विद्यालय, गौशाला व वृक्षारोपण प्रस्तावित किया जा रहा है। शासकीय चारागाह की भूमि सर्वे 350 रकबा 1.598 हैक्टयर, सर्वे 340 रकबा 0.959 हैक्टयर, सर्वे 342/1 रकबा 1.076 हेक्टयर, सर्वे 306 रकबा 0.263 हैक्टयर, सर्वे 307/1 रकबा 0.176 हैक्टयर, सर्वे 307/2 रकबा 0.200हैक्टयर । सर्वे नंबर 309 रकबा 0.838 हैक्टयर, सर्वे नंबर 304/638 रकबा 0.721 हैक्टयर। कुल सर्वे नंबर 8 जिनका कुल रकबा 2.900 हैक्टयर है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो