कई जिलोंं मेें सप्लाय हो रही इंदौर की बनी यह नकली खाद
देवास के फैक्टरी संचालक के जरिए कई जिलों व रायपुर मेें सप्लाय हो रही थी नकली खाद
इंदौर
Published: July 12, 2022 06:03:33 pm
इंदौर. नकली खाद बनाने के मामले में पुलिस ने देवास की फास्फेट कंपनी के संचालक को भी आरोपी बनाया है। फैक्टरी संचालक ही नकली खाद का आर्डर लेता और यहां प्रोम मटेरियल को खाद बताकर सप्लाय किया जाता था। प्रदेश के कई जिलों के साथ ही रायपुर में नकली खाद सप्लाय होने की जानकारी मिली है।
भंवरकुआं पुलिस ने दो दिन पहले आरटीओ ऑफिस के पास पत्थर मुंडला के एक निर्माणाधीन मकान पर छापा मारा था। यहां पर नकली खाद बनाई जा रही थी। पुलिस ने कृषि विकास अधिकारी की शिकायत पर सचिन कटारिया निवासी पालदा, राजेंद्र बिरथरे व राजेश सुहाने निवासी देवास को आरोपी बनाया।
टीआइ शशिकांत चौरसिया के मुताबिक, आरोपी राजेंदद्र बिरथरे पंढरीनाथ इलाके का लिस्टेड बदमाश है,उस पर पहले के कई केस दर्ज है। छानबीन के दौरान पता चला कि इफ्को की डीपीए खाद के नाम से देवास के महाधन फास्फेट कंपनी के प्रोम दानेदार को खाली बोरियों में भरकर बेचा जा रहा था। इफ्को की 50 किलो खाद की कीमत 1350 रुपए होती है लेकिन यहां रखी बोरियों मेें कीमत 1106 रुपए लिखी थी। आरोपी 800-900 रुपए में नकली खाद की बोरी बेच देते थे। इफ्को के नाम से नकली बोरी तैयार करवाई जाती थी। पुलिस को इफ्को के क्षेत्रीय प्रबंधन पंकज अभ्यंकर ने मौके पर पहुंचकर बताया था कि बोरियां उनकी कंपनी की नहीं है। देवास की कंपनी के संचालक राजेश सुहाने को मौकेे पर बुलाया गया लेकिन वे नहीं आए तो पुलिस ने उन्हें भी आरोपी बना लिया।
पूछताछ में पता चला कि खंडवा के मध्यस्थ के जरिए 400 बोरी नकली खाद तैयार कर ट्रक से रवाना की जा रही थी। खंडवा के व्यक्ति ने ऑनलाइन राजेश सुहाने के बैंक खाते में भुगतान किया था। पूछताछ में पता चला कि देवास के फैक्टरी संचालक के कहने पर नकली खाद तैयार की जा रही थी। यहां से सारी खाद देवास भेजी जाती और संचालक अन्य स्थानों पर बेचता। आरोपी काफी माल रायपुर बेचता था। इसके साथ ही सिवनी, देवास, उज्जैन, भोपाल, सीहोर में भी इफ्को के नाम पर नकली खाद बेचकर किसानों को ठगा जा रहा था। एक बोरी पर करीब 700 रुपए की बचत हो रही थी। फैक्टरी संचालक फरार है।

कई जिलोंं मेें सप्लाय हो रही इंदौर की बनी यह नकली खाद
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
