इंदौर

चुनाव के पहले दावेदारी जताने वाले अब कर रहे मुंह दिखाई

रतलाम.
लोकसभा चुनाव को लेकर प्रचार में अभी तेजी नजर नहीं आ रही है। राजनीतिक दलों में भी सभी नेताओं की सक्रियता फिलहाल नजर नहीं रही है। टिकट घोषित होने के पहले जिन नेताओं के नाम दावेदारों के रूप में चर्चा में थे, उनमें से कई सिर्फ मुंह दिखाई रस्म निभा रहे हैं। विधानसभा चुनाव लडऩे वाले भी इस समय पूरी तरह से सक्रिय नजर नहीं आ रहे है।

इंदौरApr 17, 2024 / 07:31 pm

प्रमोद मिश्रा

election campion

रतलाम-झाबुआ लोकसभा का चुनाव प्रचार अभियान इस समय केवल झाबुआ-अलीराजपुर में चल रहा है। दोनों ही राजनीतिक दल के प्रत्याशी भी इसी पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। इस वजह से रतलाम शहर में फिलहाल नजर नहीं आ रहा है। टिकट की घोषणा के पहले उम्मीदवार के लिए सैलाना के पूर्व विधायक हर्ष गेहलोत का नाम दावेदार के रूप में चर्चा में था, लेकिन प्रचार अभियान में उनकी वह सक्रियता ज्यादा नहीं है। कांग्रेस उम्मीदवार के साथ बैठक में जरुर नजर आए, उम्मीदवार से उनकी पुरानी खट-पट भी चर्चा में रहती है।

विधानसभा हारे तो बना ली दूरी

रतलाम से विधानसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार पारस सकलेचा भी लोकसभा में मैदानी सक्रियता कहीं भी नजर नहीं आ रही है। रतलाम ग्रामीण सीट से उम्मीदवार रहे लक्क्ष्मणसिंह डिंडोर की भी कमोबेश यही स्थिति है। देखा जाए तो पूरे चुनाव में अभी रतलाम की तीनों सीटों पर कांग्रेस का बहुत ज्यादा जोर दिखाई नहीं दे रहा है।
प्रत्याशी व पति के हाथ में कमान
दूसरी ओर भाजपा की बात की जाए तो पूरा चुनाव प्रचार उम्मीदवार अनिता सिंह व उनके पति नाहरसिंह के हाथ में है। इस क्षेत्र से सांसद रहे गुमानसिंह डामोर भी कहीं नजर नहीं आ रहे हैं। उनकी अनुपस्थिति भी भाजपा में चर्चा का विषय बनी हुई है। सूत्र बताते हैं कि पारिवारिक कारणों के आधार पर उनकी अभी यह दूरी बनी हुई है।
मंदसौर-नीमच लोकसभा सीट की बात की जाए तो वहां भी कुछ ऐसी ही परिस्थिति बनी हुई है। दो बार के सांसद सुधीर गुप्ता तीसरी बार भाजपा के टिकट पर मैदान में है। वहां से विधायक राजेंद्र पांडेय की भी दावेदारी थी, गुप्ता को टिकट मिला लेकिन पांडेय की सक्रियता कहीं नजर नहीं आ रही है। दावेदारी जताने वाले महेंद्र भटनागर, अनिल कियावत, पूर्व विधायक यशपालसिंह सिसौदिया मुख्य थे, इनकी उपस्थिति बैठकों तक ही सीमित नजर आ रही हैं।
कांग्रेस ने नागदा के पूर्व विधायक दिलीप गुर्जर को टिकट दिया है। वैसे यहां से विधायक विपिन जैन, सुभाष सोजतिया के नाम चले थे। तीसरा नाम तय होने से अब इनकी उपस्थिति नजर आ रही है, लेकिन विधानसभा चुनाव लड़े राकेश पाटीदार, वीरेंद्रसिंह सोलंकी प्रचार अभियान में नजर आते है। अलग मैदानी सक्रियता का अभी इंतजार है। कुछ नेता पार्टी की बैठकों में दिख जाते हैं, लेकिन मैदान में दिखाई नहीं दे रहे हैं।

Hindi News / Indore / चुनाव के पहले दावेदारी जताने वाले अब कर रहे मुंह दिखाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.