scriptडीएवीवी के तीन और विभागों को मिला सैप | Three more departments of DAVV got SAP in Indore | Patrika News

डीएवीवी के तीन और विभागों को मिला सैप

locationइंदौरPublished: Jun 08, 2015 11:46:00 pm

यूजीसी ने किया मंजूर, चार विभागों में पहले ही चल रहे हैं प्रोजेक्ट।

DAVV, Indore

DAVV, Indore

इंदौर। डीएवीवी के तीन और विभागों में रिसर्च और एडवांस्ड टीचिंग के लिए यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन ने सैप (स्पेशल असिस्टेंस प्रोग्राम) मंजूर किया है। इसके साथ ही सेंट्रल इंडिया में बीएचयू के बाद डीएवीवी पहली यूनिवर्सिटी बन गई जिसके पांच से ज्यादा विभागों को सैप हासिल है।

सैप के तहत स्कूल ऑफ फिजिक्स के लिए 50 लाख, स्कूल ऑफ केमिकल साइंसेस के लिए 1 करोड़ 15 लाख और स्कूल ऑफ फिजिकल एजुकेशन के लिए 96 लाख रुपए मंजूर किए हैं। इसके लिए डॉ. एसके यादव, डॉ. अशोक शर्मा, डॉ. आशुतोष मिश्रा व डॉ. प्रतिमा सेन ने दिल्ली में यूजीसी टीम के सामने प्रेजेंटेशन दिए थे। कुलपति प्रो.डीपी सिंह ने कहा, विभागों की उपलब्धियों से यूनिवर्सिटी नई ऊंचाइयों तक पहुंचेगी।

कौशल योजना के लिए मांगे साढ़े छह करोड़

यूनिवर्सिटी ने कौशल विकास के तहत 38 कोर्स चलाने के लिए यूजीसी से 6.85 करोड़ का प्रस्ताव तैयार किया है। विवि की टीम 25 जून को यूजीसी के सामने प्रेजेंटेशन देगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो