रोमांच से भरी रही सेंट्रल कमांड सेलिंग रेगाटा
इंदौरPublished: Feb 20, 2023 12:28:38 pm
तेज हवाएं और पहाड़ी से सटे बेरछा तालाब पर सेंट्रल कमांड सैलिंग रिगाटा प्रतियोगिताएं रोमांचकारी रही। जिसमें लगातार दूसरे साल रिगाटा और क्याकिंग दोनों में उत्तर भारत क्षेत्र की टीमों ने बाजी मारी।


रोमांच से भरी रही सेंट्रल कमांड सेलिंग रेगाटा
डॉ. आंबेडकर नगर(महू). आर्मी वॉर कॉलेज द्वारा बेरछा तालाब पर सेंट्रल कमांड सैलिंग रिगाटा प्रतियोगिता आयोजित की गई। रविवार को इस स्पर्धा की ग्रैंड फिनाले रेस सुबह 9.30 बजे शुरू हुई। ग्रैंड फिनाले रेस को लेफ्टिनेंट जनरल पीएन अनंतनारायणन, एवीएसएम, एसएम, कमांडेंट इन्फैंट्री स्कूल, महू ने झंडी दिखाकर रवाना किया।16 फरवरी को शुरू हुई इस प्रतियोगिता में 15 टीमों ने हिस्सा लिया। जिसमें सेन्ट्रल कंमाड, आर्मी वॉर कॉलेज, एमसीटीई, इन्फेन्ट्री स्कूल, उत्तर भारत क्षेत्र और मध्य भारत क्षेत्र की टीमें शामिल थी। बता दे कि प्रतियोगिता की शुरूआत 16 फरवरी को हुई थी।