इंसानी मनोविज्ञान का फायदा उठा रहे ठग
रुपए वापस करने के नाम पर कर रहे वारदात
इंदौर
Published: May 27, 2022 11:35:05 am
मनीष यादव@ इंदौर
क्राइम ब्रांच ने ठगों से रुपए वापस करवाए हैं। ये आरोपी इंसानी मनोविज्ञान को अपना हथियार बनाकर ठगी कर रहे हैं। उन्हें पता है कि व्यक्ति रुपए देने से पहले तो जरूर पूछताछ करता है, लेकिन जब रुपए उसके पास आ रहे हों तो वह लापरवाह हो जाता है। जल्दबाजी में वह गलती करता है और आरोपी उसके बैंक खाते में सेंध लगा देते हैं।
क्राइम ब्रांच ने कल ऐसे ही पांच मामलों में रुपए वापस कराए। डीसीपी क्राइम ब्रांच निमिश अग्रवाल ने बताया कि पांचों ही मामलों में ठगी करने का तरीका एक जैसा है। आरोपियों ने कभी फरियादी तो किसी मामले में पिता का परिचित होना बताया। इसके बाद एक तय रकम वापस देने के बहाने फिशिंग लिंक भेजी और फिर उनके ई-वॉलेट से रुपए अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिए। शिकायत मिलने पर उनके रुपए वापस करवा दिए हैं। आरोपियों ने ठगी करने के मामले में इंसानी मनोविज्ञान को अपना हथियार बनाया है। आरोपियों को पता है कि जब रुपए देना हो तो परिचित व्यक्ति से भी पूछताछ करने के बाद ही रुपए ट्रांसफर करता है लेकिन जब उसके खाते में रुपए आ रहे हों तो वह लापरवाही बरतता है। उसे लगता है कि उसका तो कुछ जा नहीं रहा। इसके चलते वह आसानी से जाल में फंस जाता है। ठग परिचित बनकर फोन करते हैं, जब तक व्यक्ति कुछ समझ पाए, तब तक फोन काट देते हैं और फिशिंग लिंक भेज देते हैं। जब व्यक्ति के रुपए कटते हैं तो उसे ठगी का पता चलता है लेकिन तब तक देर हो चुकी होती हैं। अग्रवाल ने बताया कि जब भी कोई किसी का परिचित व्यक्ति बनकर फोन करे और लेनदेन का कहकर बैंकिंग जानकारी मांगे तो जल्दबाजी नहीं करें। यह पक्का कर लें कि व्यक्ति आपका परिचित है। इसके बाद ही लेनदेन करें। इसके बाद भी ठगी हो जाए तो तुरंत साइबर हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराएं।
केस-1, ई वॉलेट से गायब हो गए रुपए
आवेदिका बबली को ठग ने परिचित के नाम से कॉल किया और रुपए भेजने की बात की। इस पर आवेदिका ने उसकी बात पर भरोसा किया और सारी प्रक्रिया कर ली। कुछ ही देर में ई वॉलेट से 17 हजार रुपए गायब हो गए
केस-2, पिता का परिचित बनकर किया फोन
त्रिशाला को ठग ने उसके पिता का परिचित बनकर फोन किया। बाद में आरोपी ने ई वॉलेट से रुपए भेजने की बात कही। आवेदिका ने उसके द्वारा भेजी गई रिक्वेस्ट पर भरोसा कर लिया। इसके कुछ ही देर बाद आरोपी ने उसके बैंक खाते से 60 हजार रुपए निकाल लिए। समय पर शिकायत मिलने पर पुलिस ने उसके रुपए वापस दिलवा दिए।

Cyber crime-
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
