मुखबिर की सूचना पर मिली सफलता
मोबाइल लूट गैंग का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि शहर के विभिन्न इलाकों में लगातार राह चलते लोगों से मोबाइल लूटी की वारदातें हो रही थी। आरोपी बिना नंबर प्लेट की बाइक से आरोपी वारदातों को अंजाम दे रहे थे जिनके कारण उनका सुराग नहीं मिल रहा था। मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश हथियारों के साथ किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है इस सूचना पर घेराबंदी कर आठ आरोपियों को पकड़ा है जिनके नाम विक्की उर्फ सागर प्रजापत, मनीष सोलंकी, सौरभ इंदकर, मनीष नानोरिया, सौरभ ओराडे, हर्षवर्धन कुशवाह, यशवर्धन वर्मा और आदित्य नानेरे हैं। इनके पास से लोहे की रॉड, दो छुरे, दो बाइक, 6 मोबाइल फोन व सरिए मिले हैं।
पत्नी बोली- पति नहीं बनाता शारीरिक संबंध, पास जाती हूं तो हो जाता है नाराज, जानिए पूरा मामला
गर्लफ्रेंड के महंगे शौक पूरा करने करते थे लूट
पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद आरोपियों ने बताया कि वो ओप्पो मोबाइल शोरूम में डकैती की तैयारी में थे। इतना ही नहीं आरोपियों ने शहर के अलग अलग इलाकों में मोबाइल लूट की वारदातों को अंजाम देना भी कबूल किया है। आरोपी मुख्य तौर पर राह चलती पैदल महिलाओं व लड़कियों को टारगेट करते थे। आरोपियों ने ये भी बताया है कि वो लूट के मोबाइल को बेचकर गर्लफ्रेंड के महंगे शौक पूरा करते थे और उनके साथ अय्याशी करते थे। जिस इलाके में आरोपी वारदात करते थे फिर 8-10 दिन तक उस इलाके में वापस नहीं जाते थे।