scriptGold Silver price : लॉकडाउन से सराफा बाजार बंद, वैश्विक बाजार में आयी तेजी | Today 25 March Gold Silver price : coronavirus impact on gold | Patrika News

Gold Silver price : लॉकडाउन से सराफा बाजार बंद, वैश्विक बाजार में आयी तेजी

locationइंदौरPublished: Mar 24, 2020 06:36:30 pm

Submitted by:

KRISHNAKANT SHUKLA

जानिए क्या है सोना और चांदी का भाव…

gold_silver_rate_25_march.jpg

Gold Silver price : लॉकडाउन से सराफा बाजार बंद, वैश्विक बाजार में आयी तेजी

इंदौर. कोरोना वायरस coronavirus के संक्रमण से मध्यप्रदेश के जिलों में लॉकडाउन के चलते सराफा बाजार Bullion market बंद रहा। लॉकडाउन का सीधा असर औद्योगिक और व्यापारिक गतिविधियों पर भी पड़ा है। इंदौर में लॉकडाउन के कारण हाजिर सोने के बाजार मंगलवार को बंद रहे हैं। कोरोना वायरस COVID-19 के संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए सरकार ने देश के कई जिलों में लॉकडाउन की घोषणा की है। जिसके चलते आज सोने-चांदी की वैश्विक हाजिर और वायदा कीमतों में को तेजी देखने को मिली है। इंदौर में 24 कैरेट गोल्ड 42 हजार 370 रुपए प्रति दस ग्राम दर्ज किया गया। वहीं चांदी 39 हजार 400 रुपए प्रति किलो रहा।

 

अंतरराष्ट्रीय सराफा बाजार में सोने और चांदी दोनों में ही बढ़त देखने को मिली है। वैश्विक स्तर पर सोना मंगलवार को बढ़त के साथ 1,574 डॉलर प्रति औंस पर और चांदी 13.70 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रही थी। वहीं, सोने की वायदा कीमतों में मंगलवार शाम उछाल देखने को मिला है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर सोने का वायदा भाव 1.82 फीसद या 749 रुपये की बढ़त के साथ 41,912 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। वहीं, पांच जून 2020 के सोने का वायदा भाव इस समय 2.58 फीसद या 1,073 रुपये की बढ़त के साथ 42,730 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था।

चांदी की वायदा कीमतों की बात करें, तो इसमें भी मंगलवार शाम तेजी देखने को मिली है। एमसीएक्स पर पांच मई 2020 की चांदी का वायदा भाव मंगलवार शाम 5.73 फीसद या 2,174 रुपये की तेजी के साथ 40,086 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड करता दिखा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो